बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी जनता को बुद्धू बना रहे, INDI अलायंस का सूपड़ा साफ है', जीतनराम मांझी का बड़ा हमला - jitan ram manjhi

Manjhi Attacks On Indi Alliance: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के 'जॉब शो' पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि तेजस्वी के पास इतने सारे विभाग मिले थे, कितने में उन्होंने नौकरी दी? उनके पिता ने 15 साल राज किया, उस वक्त कितनों को नौकरी दी?

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 2:21 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के 'जॉब शो' पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 17 महीने में उनके पास पांच-पांच विभाग थे, लेकिन कितनों में उन्होंने नौकरी दी ? मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष बुरी तरह से हार रहा है, इसीलिए वे लोग तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

मांझी ने तेजस्वी से पूछा सवाल: जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता भी 15 साल सरकार में थे, उस वक्त उन्होंने कितनों को नौकरी दी ? बिहार की जनता बुद्धू नहीं है बिहार की जनता जानती है कि बिहार में युवाओं को सरकारी नौकरी किसने दिया है. जनता फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और लगातार एनडीए गठबंधन को समर्थन कर रही है.

"बिहार में युवाओं को सरकारी नौकरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. तेजस्वी यादव भले ही चुनावी सभा में कुछ भी बोलते हैं, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि ये लगातार झूठ बोल रहे हैं. वो उपमुख्यमंत्री थे और अगर कोई बहाली होता है तो मुख्यमंत्री उसपर आदेश करते हैं. तेजस्वी बताए जिस विभाग में थे, कितना नौकरी दिए थे?-जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

'डबल इंजन की सरकार में बिहार बढ़ेगा':जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि बिहार को आगे किसने बढ़ाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार इसके लिए काम किया है. बिहार में अभी डबल इंजन की सरकार है, बिहार और आगे बढ़ेगा. जनता इनके बातों पर विश्वास नहीं करेगी. निश्चित तौर पर इस बार जनता वोट के जरिए राजद को सबक सिखाने का काम कर रही है और यही कारण है कि यह लोग बौखला कर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

तेजस्वी करेंगे जॉब शो: दरअसल तेजस्वी यादव का दावा है कि उन्होंने 17 महीने की सरकार में 5 लाख नौकरी दी, 4 लाख 50 हजार शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया, 3 लाख नियुक्ति को मंजूरी दी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने जा रहे हैं, जिसपर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री 'पटना में रोड शो' करेंगे तो वह पटना की सड़कों पर 'जॉब शो' करेंगे. उनके इस जॉब शो पर सत्ता पक्ष के लोग हमलावर हैं.

ये भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री मोदी के 'रोड शो' के मुकाबले तेजस्वी निकालेंगे 'जॉब शो', पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल - Tejashwi Yadav

'देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे', लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - RJD Manifesto

ABOUT THE AUTHOR

...view details