हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, कहा- 'दम है तो खुद चुनाव लड़कर दिखाए हुड्डा, दिग्गजों को मैदान में उतारे' - Dushyant Chautala on Hooda - DUSHYANT CHAUTALA ON HOODA

Dushyant Chautala on Hooda: जींद की उचाना विधानसभा पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी है कि दम है तो हुड्डा खुद मैदान में आए और चुनाव लड़कर दिखाए.

Dushyant Chautala on Hooda
Dushyant Chautala on Hooda

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 10:54 PM IST

Dushyant Chautala on Hooda

जींद:हरियाणा के जींद में उचाना विधानसभा पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा प्रदेश की दस सीटों पर जीतने के दावे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के पूरे कुनबे में घबराहट है. रोहतक लोकसभा सीट को बचा ले न बचाएं. इतना ही नहीं, उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी है कि दम है तो खुद मैदान में आए या कुमारी शैलजा को उतारे. जितने दिग्गज कांग्रेस में है उन्हें मैदान में उतारे. उनके मन में इतनी घबराहट है कि वो बार-बार जेजेपी को टारगेट कर रहे हैं.

'कांग्रेस की भाषा बोलने लगे हैं बीरेंद्र सिंह': हाल ही में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के टूटने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान (बीजेपी के एक्स्ट्रा प्लेयर) पर भी दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह पहले तो खुद एक साल तक गठबंधन तुड़वाना चाहते थे, कांग्रेस में चले गए तो कांग्रेस की ही भाषा बोलने लग गए हैं. उनके मामा का बेटा भूपेंद्र हुड्डा भी यही बोलते हैं, तो उनमें कोई अंतर है क्या.

बीरेंद्र सिंह के परिवार में घबराहट: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं एक चीज मानता हूं कि राजनीति के अंदर बीरेंद्र सिंह के परिवार को घबराहट है. बेटे को तो कांग्रेस में शामिल करवा दिया. पति-पत्नी आज भी बीजेपी के अंदर बैठे हैं. पूरे परिवार को मिलकर निर्णय लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि दो किश्तियों में सवार होने वाला व्यक्ति हमेशा समुद्र में गिरता है. भविष्य में बीरेंद्र सिंह के साथ यह चीज साबित होने वाली है.

बीजेपी पर दुष्यंत का निशाना: इसके अलावा, दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज के दिन तो बीजेपी इज न्यू कांग्रेस. मैं तो हैरान हूं कि उनके जो नेता वर्षों से उस पार्टी को सींचते आए हैं, आज उनको दरकिनार करके उनकी जगह पर नए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. भाजपा आज संगठन की मजबूती की बात करती है. उनके संगठन की कमजोरी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा बोले- दीपेंद्र नहीं लड़ेंगे तो मैं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, सुनिए- उम्मीदवारों की घोषणा पर क्या कहा - HOODA ON LOK SABHA ELECTION

ये भी पढ़ें:क्या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भूपेंद्र हुड्डा? बोले- सैलजा और सुरजेवाला लड़ें तो होगी खुशी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details