झुंझुनू.नोरंगपुरा ग्राम पंचायत के गांव सुनारी की बगड़ियों की ढाणी निवासी शहीद गुरदयाल सिंह बगड़िया को शहीद होने के 28 साल बाद शहीद का दर्जा दिया गया. बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि शहीद गुरदयाल सिंह बगड़िया की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के बटमालू में थी. 13 अक्टूबर 1996 को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गए. घायल होने के बाद भी उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए आतंकवादियों से लोहा लिया और शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि बीएसएफ हेड क्वार्टर दिल्ली ने गुरदयाल सिंह बगड़िया को शहीद का दर्जा देते हुए बैटल ऑपरेशन कैजुअल्टी सर्टिफिकेट प्रदान किया है.
शहीद गुरदयाल सिंह बगड़िया को सोमवार को उनके पैतृक गांव में आयोजित समारोह को दौरान डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने शहीद की वीरांगना कमला देवी को बैटल ऑपरेशन कैजुअल्टी सर्टिफिकेट प्रदान किया. शालिनी राज ने कहा कि शेखावाटी वीर प्रसूता भूमि है, यहां के बेटे मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा बलिदान देने के लिए तैयार रहते हैं.