झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद की जनविश्वास रैली को लेकर झारखंड राजद ने की विशेष तैयारी, एक लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल, बिहार में दिखेगी झारखंड की संस्कृति - राजद की जनविश्वास रैली

पटना के गांधी मैदान में राजद की जनविश्वास रैली में झारखंड राजद के भी कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसके लिए झारखंड राजद ने तैयारियां शुरू कर दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-February-2024/jh-ran-05-rjdjanvishwasrally-7210345_23022024182930_2302f_1708693170_265.png
RJD Jan Vishwas Rally

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 10:58 PM IST

बिहार में होने वाली राजद की जनविश्वास रैली की तैयारी के संबंध में जानकारी देते झारखंड राजद के नेता.

रांची:झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और युवा राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों जनविश्वास यात्रा पर हैं. अपने जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव जहां भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं तीन मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित जनविश्वास रैली में शामिल होने का न्योता भी लोगों को दे रहे हैं. ऐसे में पटना में आयोजित होने वाली जनविश्वास रैली को सफल बनाने में झारखंड राजद भी जुट गया है.

झारखंड से कम से कम एक लाख लोग शामिल होंगे जनविश्वास रैली में

राष्ट्रीय जनता दल के तीनों मुख्य विभाग राजद, महिला राजद और युवा राजद को प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने अलग-अलग टास्क सौंपा है. योजना यह है कि कम से कम एक लाख लोगों की उपस्थिति झारखंड राजद की ओर पटना के गांधी मैदान में हो. इसके लिए सभी 24 जिलों के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की जवाबदेही अलग-अलग विंग को सौंपी गई है. झारखंड से कम से कम एक लाख लोग इस रैली में शामिल हो,इसकी योजना बनाई गई है.

झारखंड की संस्कृति, नृत्य-संगीत से गुलजार होगा गांधी मैदान

तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली जनविश्वास यात्रा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी देते हुए प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि जिस तरह से जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेवजह पलटी मारकर भाजपा के पाले में चले गए हैं उसके बाद बिहार के लोगों में नेताओं और राजनीतिक दलों पर से विश्वास कम हुआ है.

बिहार में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई को जनता का अपार समर्थन

ऐसे में उनके नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं. बिहार में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जहां-जहां से तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा गुजर कर रही है वहां तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ उमड़ रही है. यह आनेवाले दिनों के बिहार से देश स्तर पर होनेवाले बदलाव के संकेत हैं. ऐसे में झारखंड राजद अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जिस जनविश्वास रैली में शिरकत करेंगे उस रैली में कम से कम एक लाख की उपस्थिति झारखंड के लोगों की होगी.

इंडिया घटक दलों के कई बड़े नेता कर सकते हैं शिरकत

झारखंड प्रदेश युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में झारखंड की संस्कृति की झलक दिखेगी. ढोल-नगाड़े, नृत्य-संगीत और तीर-धनुष के साथ झारखंड के लोग अपने प्रिय नेता लालू प्रसाद का भाषण सुनने जाएंगे. युवा राजद अध्यक्ष ने कहा कि राजद की राष्ट्रीय इकाई द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दीपांकर भट्टाचार्या सहित देशभर के कई नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो-कांग्रेस के रवैये से झारखंड राजद और वामपंथी नेता नाराज, कहा- हमारे समर्थन के बिना बीजेपी को हराना नामुमकिन

झारखंड राजद को लालू और तेजस्वी का निर्देश, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हों शामिल

झारखंड के राजद नेता लालू यादव को करते हैं गुमराह, प्रदेश प्रभारी भी नहीं करते ठीक से काम: राजेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details