खूंटीः प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने जरियागढ़ थाना के बकसपुर जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में कुख्यात नक्सली प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, कमलेश गोप उर्फ लंबू और राम दयाल सिंह उर्फ करम दयाल सिंह शामिल है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआई के 14 पर्चे और चार मोबाइल बरामद किए हैं.
डीएसपी ने की नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सली प्रशांत कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का रहनेवाला है, जबकि कमलेश गोप बकसपुर के किनुटोली और राम दयाल सिंह बड़का रेगरे गांव का रहने वाला है.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
उन्होंने बताया कि प्रशांत एक साल तक जेल में रहने के बाद हाल में जमानत पर बाहर निकला है और नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हो गया. डीएसपी ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और बकसपुर जंगल में जमा हुए हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छापेमारी की गई और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस टीम में ये थे शामिल
पुलिस टीम में डीएसपी के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कमडारा के थाना प्रभारी शशि कुमार, कमडारा थाना के एसआई नीरज कुमार, जरियागढ़ थाना के एसआई मनीष कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार - PLFI MEMBER ARREST IN LATEHAR