रांची: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट पर शहीद कैप्टन को राज्यपाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि दी.
एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले भारत माता के वीर सपूत कैप्टन करमजीत जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त हुए थे. बुधवार की शाम शहीद कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर सेवा के विशेष विमान के द्वारा रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर भी मौजूद थे. राधा कृष्ण किशोर ने भी देश के वीर सपूत कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को रांची एयरपोर्ट पर सेवा के अधिकारियों के द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
![Martyred Captain Karamjeet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/jh-ran-05-shahid-photo-7200748_12022025190256_1202f_1739367176_701.jpg)
हजारीबाग में होगा अंतिम संस्कार
रांची एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ झारखंड के हजारीबाग जिले स्थित उनके पैतृक आवास पर भेज दिया गया है. शहीद कैप्टन करमजीत का अंतिम संस्कार हजारीबाग में ही किया जाएगा.
आईईडी ब्लास्ट में हुए थे शहीद
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास मंगलवार को आईईडी धमाके में कैप्टन करमजीत बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शहीद कैप्टन करमजीत की शादी भी तय हो चुकी थी, 5 अप्रैल को वह विवाह के बंधन में बनने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही आईईडी ब्लास्ट में वह वीरगति को प्राप्त हो गए. शहीद कैप्टन का पूरा परिवार हजारीबाग में रहता है शहीद के पिता राजेंद्र सिंह हजारीबाग में टेंट हाउस का कारोबार करते हैं.
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में IED ब्लास्ट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख