ETV Bharat / state

झारखंड में अब बिना रिश्वत के होगा काम! जानें कैसे - BRIBERY IN JHARKHAND

झारखंड में रिश्वतखोरों की आफत आने वाली है. झारखंड डीजीपी अब ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं जिससे घूसखोरी पर लगाम लग सकती है.

Stop Bribery in Jharkhand
ACB कार्यालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 4:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 5:06 PM IST

रांची: झारखंड में अब रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम लोगों से यह अपील की है कि वह भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की शिकायत करें. पीड़ित का नाम गुप्त रखकर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

डीजीपी अनुराग गुप्ता का बयान (ईटीवी भारत)

सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों में हेल्पलाइन बोर्ड लगेगा

झारखंड के वैसे सरकारी दफ्तर जहां रिश्वत लेने देने की आशंका होती है उन तमाम दफ्तरों में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. अगले एक सप्ताह के भीतर हेल्पलाइन बोर्ड दफ्तर में लगा दिए जाएंगे. बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर लिखा रहेगा, जिस पर आम लोग रिश्वतखोरी की शिकायत कर पाएंगे. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कोई भी आम इंसान घूसखोर की जानकारी बिना किसी डर के फोन पर दे सकता है. इसके लिए 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है.

शिकायत बहुत आती है पर लोग सामने नहीं आते हैं

झारखंड के डीजीपी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें बहुत आती हैं, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने के लिए कोई सामने नहीं आता. ऐसे में जरूरी है कि लोग सिर्फ शिकायत ना करें बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने के लिए सामने आए. सूचना देने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से पर्दे के पीछे रखा जाएगा.

अवैध संपत्ति की भी जानकारी दें

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आम लोग न सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना दें, बल्कि अगर उनकी जानकारी में यह बात है कि अमुक अधिकारी ने रिश्वत के पैसे से काफी मात्रा में अवैध संपत्ति इकट्ठा की है तो वह उसकी भी जानकारी दें. डीजीपी ने बताया कि झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो के पांच थाने हैं, किसी भी थाने में पीड़ित आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

रांची के सदर सीओ घूस लेते गिरफ्तार, घर से लाखों रुपए बरामद

शिकंजे में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर और कर्मी, एसीबी ने घूस लेते हुए पकड़ा

रांची: झारखंड में अब रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम लोगों से यह अपील की है कि वह भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की शिकायत करें. पीड़ित का नाम गुप्त रखकर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

डीजीपी अनुराग गुप्ता का बयान (ईटीवी भारत)

सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों में हेल्पलाइन बोर्ड लगेगा

झारखंड के वैसे सरकारी दफ्तर जहां रिश्वत लेने देने की आशंका होती है उन तमाम दफ्तरों में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. अगले एक सप्ताह के भीतर हेल्पलाइन बोर्ड दफ्तर में लगा दिए जाएंगे. बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर लिखा रहेगा, जिस पर आम लोग रिश्वतखोरी की शिकायत कर पाएंगे. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कोई भी आम इंसान घूसखोर की जानकारी बिना किसी डर के फोन पर दे सकता है. इसके लिए 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है.

शिकायत बहुत आती है पर लोग सामने नहीं आते हैं

झारखंड के डीजीपी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें बहुत आती हैं, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने के लिए कोई सामने नहीं आता. ऐसे में जरूरी है कि लोग सिर्फ शिकायत ना करें बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने के लिए सामने आए. सूचना देने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से पर्दे के पीछे रखा जाएगा.

अवैध संपत्ति की भी जानकारी दें

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आम लोग न सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना दें, बल्कि अगर उनकी जानकारी में यह बात है कि अमुक अधिकारी ने रिश्वत के पैसे से काफी मात्रा में अवैध संपत्ति इकट्ठा की है तो वह उसकी भी जानकारी दें. डीजीपी ने बताया कि झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो के पांच थाने हैं, किसी भी थाने में पीड़ित आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

रांची के सदर सीओ घूस लेते गिरफ्तार, घर से लाखों रुपए बरामद

शिकंजे में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर और कर्मी, एसीबी ने घूस लेते हुए पकड़ा

Last Updated : Jan 3, 2025, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.