एर्नाकुलम: कक्कानाड कस्टम क्वार्टर में सेंट्रल एक्साइज के एडिशनल कमिश्नर मनीष विजय, बहन शालिनी और मां शकुंतला मृत पाए गए हैं. वे मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे और पिछले कुछ सालों ने केरल में रह रहे थे. मनीष पिछले एक सप्ताह से छुट्टी पर थे. छुट्टी के बाद भी जब वे ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मियों ने इसकी जांच शुरु की. जांच के दौरान वे उनके घर पहुंचे जहां वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मृत पाए गए.
इस घर में मनीष के अलावा उनकी बड़ी बहन और मां रहती थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि घर के अंदर और भी लोग हैं या नहीं. हालांकि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस का मानना है कि तीनों की मौत कई दिनों पहले हो चुकी थी. मृत शरीर डीकंपोज होने लगे थे इसे पूरे इलाके में बदबू फैल गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बदबू आई तो उन्हें लगा कि ये कूड़े की दुर्गंध है.
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि ये आत्महत्या हो सकती है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर अधिकारी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें:
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत! प्रेमिका के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम