ETV Bharat / state

पलामू में सात महीने के गर्भवती की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति, सास और ससुर गिरफ्तार - PREGNANT WOMEN DIED IN PALMAU

पलामू में सात महीने के गर्भवती महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों ने ससुलराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

PREGNANT WOMEN DIED IN PALMAU
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 5:17 PM IST

पलामू: जिले में एक सात महीने के गर्भवती महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है. मृतका के परिजनों ने शुक्रवार को ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बैरिया के इलाके में प्रिया कुमारी नामक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया है.

घटना की सूचना के आलोक मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला का शव को अपने कब्जे में लिया. प्रिया कुमारी के मायके वालों ने बताया कि 2024 में प्रिया कुमारी की शादी मणिकांत तिवारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही प्रिया को प्रताड़ित किया जाता था. गुरुवार को मायके के लोग प्रिया को लेने गए थे, लेकिन उसकी विदाई नहीं की गई. शुक्रवार को पहले सुबह खबर आई की प्रिया ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन शव को देखने से कहीं से भी नहीं लगता है कि उसने आत्महत्या की है.

लड़की के परिजनों ने बताया कि प्रिया को दहेज के लिए ससुराल वाले अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

पलामू: जिले में एक सात महीने के गर्भवती महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है. मृतका के परिजनों ने शुक्रवार को ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बैरिया के इलाके में प्रिया कुमारी नामक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया है.

घटना की सूचना के आलोक मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला का शव को अपने कब्जे में लिया. प्रिया कुमारी के मायके वालों ने बताया कि 2024 में प्रिया कुमारी की शादी मणिकांत तिवारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही प्रिया को प्रताड़ित किया जाता था. गुरुवार को मायके के लोग प्रिया को लेने गए थे, लेकिन उसकी विदाई नहीं की गई. शुक्रवार को पहले सुबह खबर आई की प्रिया ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन शव को देखने से कहीं से भी नहीं लगता है कि उसने आत्महत्या की है.

लड़की के परिजनों ने बताया कि प्रिया को दहेज के लिए ससुराल वाले अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में पुलिस जवान ने की आत्महत्या, छुट्टी मनाने आया था घर

गढ़वा में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद, मौत की वजह का पता लगा रही पुलिस

पलामू में हत्याकांड के अभियुक्त ने की आत्महत्या! जंगल में इस स्थिति में मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.