झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के युवाओं को 25 देशों में मिलेगी नौकरी, सरकार ने तीन कंपनियों के साथ किया समझौता - Jharkhand Youth Job in abroad

Skill Development Scheme. झारखंड सरकार ने तीन विदेशी कंपनियों के साथ एमओयू किया है. इस समझौते के तहत झारखंड के युवक 25 देशों में नौकरी पा सकेंगे.

jharkhand-government-signed-an-agreement-with-three-international-companies
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 2:31 PM IST

धनबाद: अब झारखंड के युवा जापान, सऊदी अरब समेत 25 देशों में नौकरी कर सकेंगे. झारखंड सरकार ने तीन इंटरनेशनल कंपनियों के साथ करार किया है, जिसमें एक सऊदी अरब तो दूसरी जापान और तीसरी कंपनी भी विदेश की ही है.

सऊदी अरब की कंपनी ईएफएस फैसिलिटी सर्विसेज की कंपनी प्रतिनिधि नसरीन ने कहा कि कंपनी का हेड क्वार्टर दुबई में है, लेकिन सऊदी अरब समेत 25 देशों में कंपनी नौकरी देने का काम करती है. इन कंपनियों में युवक के साथ महिलाओं को भी नौकरी दी जाती है. तकनीकी, हाउसकीपिंग और सुरक्षा सर्विसेज में नौकरी मिलती है, जिसमें दुबई के हिसाब से 1000 से 2000 रियाल तक की सैलरी दी जाती है. इंडियन करेंसी में सैलरी कई हजार रूपए हैं.

जानकारी देते स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के डायरेक्टर (ETV BHARAT)

ईएफएस फैसिलिटी सर्विसेज कंपनी में अभी 30,000 युवा काम कर रहे हैं, जो भारत के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. झारखंड सरकार ने तीन विदेशी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. जिससे टेक्निकल स्किल के आधार पर हर महीने युवाओं को रोजगार मिलता रहेगा. युवाओं को आने-जाने का खर्चा मुफ्त रहेगा. साथ ही वीजा, टिकट समेत खाने-पीने का पैसा भी नहीं लगेगा.

स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कौशल विकास योजना के माध्यम से झारखंड के हजारों बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है. कुल 40 ट्रेंड में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिसमें आईटीआई के बच्चे भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में विभाग के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा. युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. आज विदेश की तीन कंपनियों के साथ झारखंड सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें जापान, सऊदी अरब समेत एक अन्य देश का भी नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार का रोजगार मेलाः पर क्या हो जब नौकरी देने वाली कंपनी ही हो जाए गायब!

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सरकार ने खोले नियुक्ति के द्वार, प्राइवेट सेक्टर में दिये जायेंगे हजारों युवा को नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details