ETV Bharat / state

सड़क पर बिखरी पड़ी थी नोटों की गड्डी, वार्ड पार्षद और राहगीरों ने दिखायी ईमानदारी - MONEY FOUND ON ROAD IN SERAIKELA

सरायकेला में सड़क पर गिरे पड़े मिले साढ़े 3 लाख रुपए वार्ड पार्षद की तत्परता और राहगीरों ने पुलिस को सौंप दिए.

ward-councillor-hand-over-money-found-lying-on-road-in-seraikela
घटनास्थल पर मौजूद जिला पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 6:54 AM IST

सरायकेला: कलयुग में भी ईमानदारी कायम है. इस बात की मिसाल उस वक्त मिला जब आदित्यपुर में सड़क पर गिरे मिले साढ़े 3 लाख रुपए वार्ड पार्षद की तत्परता और राहगीरों की ईमानदारी से पुलिस को सौंप दिए गए. दरअसल सोमवार की शाम को तकरीबन 6.30 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक के पास एक बाइक सवार के बैग से नकद 3.5 लाख रुपए बीच सड़क पर गिर गए. जिसकी भनक बाइक सवार को नहीं लग सकी और वह तेज रफ्तार में आगे निकल गया. इस घटना के वक्त बाइक सवार के ठीक पीछे दो अन्य बाइक सवार मौजूद थे, जिसने बैग से रुपए गिरते हुए देखा था.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

घटना के बाद इन दोनों ने अपने ईमानदारी की मिसाल दी. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद आदित्यपुर थाना और पत्रकारों को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि बैग से साढ़े तीन लाख रुपए नगद गिरे पड़े हैं. पुलिस ने दोनों राहगीरों से पूछताछ कर रुपए अपने कब्जे में ले लिए और आगे की जांच में जुट गई है.

रेडियो जॉकी-टाटा पावर कर्मी को मिले थे रुपए

टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय को आदित्यपुर एस टाइप चौक के पास नकद 3.5 लाख रुपए सड़क पर गिरे मिले थे. अंनग ने बताया कि वे आदित्यपुर निजी काम से आए थे. जहां लौटने के दौरान उन्हें नकद रुपए प्राप्त हुए. वहीं, आरजे अभय ने बताया कि वे ऑफिस जा रहा था. इसी क्रम में उसे रुपए सड़क पर पड़े रुपए मिले. बता दें कि आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार और दोनों राहगीरों को सम्मानित किया जाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: एटीएम मशीन काटकर चोरी करते समय लगी आग, 12 लाख जलकर राख

ये भी पढ़ें: पलामू में एक कार से 8.90 लाख रुपये जब्त, फल व्यवसायी ने गाड़ी में रखे थे पैसे

सरायकेला: कलयुग में भी ईमानदारी कायम है. इस बात की मिसाल उस वक्त मिला जब आदित्यपुर में सड़क पर गिरे मिले साढ़े 3 लाख रुपए वार्ड पार्षद की तत्परता और राहगीरों की ईमानदारी से पुलिस को सौंप दिए गए. दरअसल सोमवार की शाम को तकरीबन 6.30 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक के पास एक बाइक सवार के बैग से नकद 3.5 लाख रुपए बीच सड़क पर गिर गए. जिसकी भनक बाइक सवार को नहीं लग सकी और वह तेज रफ्तार में आगे निकल गया. इस घटना के वक्त बाइक सवार के ठीक पीछे दो अन्य बाइक सवार मौजूद थे, जिसने बैग से रुपए गिरते हुए देखा था.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

घटना के बाद इन दोनों ने अपने ईमानदारी की मिसाल दी. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद आदित्यपुर थाना और पत्रकारों को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि बैग से साढ़े तीन लाख रुपए नगद गिरे पड़े हैं. पुलिस ने दोनों राहगीरों से पूछताछ कर रुपए अपने कब्जे में ले लिए और आगे की जांच में जुट गई है.

रेडियो जॉकी-टाटा पावर कर्मी को मिले थे रुपए

टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय को आदित्यपुर एस टाइप चौक के पास नकद 3.5 लाख रुपए सड़क पर गिरे मिले थे. अंनग ने बताया कि वे आदित्यपुर निजी काम से आए थे. जहां लौटने के दौरान उन्हें नकद रुपए प्राप्त हुए. वहीं, आरजे अभय ने बताया कि वे ऑफिस जा रहा था. इसी क्रम में उसे रुपए सड़क पर पड़े रुपए मिले. बता दें कि आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार और दोनों राहगीरों को सम्मानित किया जाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: एटीएम मशीन काटकर चोरी करते समय लगी आग, 12 लाख जलकर राख

ये भी पढ़ें: पलामू में एक कार से 8.90 लाख रुपये जब्त, फल व्यवसायी ने गाड़ी में रखे थे पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.