ETV Bharat / sports

Watch: 'फिक्स' था टायसन और जेक पॉल के बीच मुकाबला, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा - MIKE TYSON VS JAKE PAUL

जेक पॉल ने दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को हराया, लेकिन फैंस ने एक वीडियो वायरल कर दावा किया है यह मेगा फाइट 'फिक्स' थी

Mike Tyson vs Jake Paul
माइक टायसन जेक पॉल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 19, 2024, 11:43 AM IST

टेक्सास (यूएसए) : माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हाल ही में हुए मुकाबले के बाद बॉक्सिंग की दुनिया में विवाद की चर्चा है. माइक टायसन ने आयरन माइक को हराया, लेकिन रिजल्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है. इंटरनेट पर इस मेगा फाइट की क्लिप वायरल हो गई हैं और इसे देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि मुकाबला पहले से ही फिक्स था. सवाल का क्षण वीडियो में तब आया जब टायसन ने शुरुआत में तेज मुक्के मारने के बाद अचानक अपने मुक्के रोक लिए.

वीडियो में दिखाया गया है कि टायसन शुरुआत में तेज रिफ्लेक्स दिखा रहे थे और बड़े मुक्के मार रहे थे. इसके बाद जेक ने रिंग के कोने में टायसन को जकड़ लिया और वीडियो के अनुसार, उन्होंने 58 वर्षीय टायसन को शांत करने के लिए उनके कान में कुछ फुसफुसाया. टायसन ने फिर टैप करके इसकी पुष्टि की और बाद में मुकाबले में खुद को संभालते हुए देखा गया. वीडियो में यह भी दावा किया गया कि टायसन ने जेक के मुक्कों को पहले से ही भांप लिया था, लेकिन वे उनसे बच नहीं पाए.

Simpleguy113 नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, 'पैसे के लिए लोग क्या-क्या करते हैं...... दुखद. बस धांधली'. वहीं, Terrell1082 नाम के एक अन्य यूजर ने भी यही भावना दोहराई.

मुकाबले के बाद जेक ने मुक्केबाजी के दिग्गज को नमन किया और कहा कि टायसन के साथ मुकाबला करना सम्मान की बात है. जेक पॉल ने कहा, 'सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, माइक टायसन... वह एक दिग्गज हैं, ऐसा करने वाले अब तक के सबसे महान खिलाड़ी. यह आदमी एक आइकन है. उनसे मुकाबला कर पाना सम्मान की बात है'.

वहीं, हार के बाद दिग्गज माइक टायसन ने कहा था, 'मैं [मुकाबले से] बिल्कुल खुश हूं. मुझे पता था कि वह एक अच्छा फाइटर है. मुझे पता था कि वह तैयार है. मैं लड़ने आया हूं. मैंने किसी को कुछ साबित नहीं किया, केवल खुद को साबित किया'.

ये भी पढे़ं :-

टेक्सास (यूएसए) : माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हाल ही में हुए मुकाबले के बाद बॉक्सिंग की दुनिया में विवाद की चर्चा है. माइक टायसन ने आयरन माइक को हराया, लेकिन रिजल्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है. इंटरनेट पर इस मेगा फाइट की क्लिप वायरल हो गई हैं और इसे देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि मुकाबला पहले से ही फिक्स था. सवाल का क्षण वीडियो में तब आया जब टायसन ने शुरुआत में तेज मुक्के मारने के बाद अचानक अपने मुक्के रोक लिए.

वीडियो में दिखाया गया है कि टायसन शुरुआत में तेज रिफ्लेक्स दिखा रहे थे और बड़े मुक्के मार रहे थे. इसके बाद जेक ने रिंग के कोने में टायसन को जकड़ लिया और वीडियो के अनुसार, उन्होंने 58 वर्षीय टायसन को शांत करने के लिए उनके कान में कुछ फुसफुसाया. टायसन ने फिर टैप करके इसकी पुष्टि की और बाद में मुकाबले में खुद को संभालते हुए देखा गया. वीडियो में यह भी दावा किया गया कि टायसन ने जेक के मुक्कों को पहले से ही भांप लिया था, लेकिन वे उनसे बच नहीं पाए.

Simpleguy113 नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, 'पैसे के लिए लोग क्या-क्या करते हैं...... दुखद. बस धांधली'. वहीं, Terrell1082 नाम के एक अन्य यूजर ने भी यही भावना दोहराई.

मुकाबले के बाद जेक ने मुक्केबाजी के दिग्गज को नमन किया और कहा कि टायसन के साथ मुकाबला करना सम्मान की बात है. जेक पॉल ने कहा, 'सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, माइक टायसन... वह एक दिग्गज हैं, ऐसा करने वाले अब तक के सबसे महान खिलाड़ी. यह आदमी एक आइकन है. उनसे मुकाबला कर पाना सम्मान की बात है'.

वहीं, हार के बाद दिग्गज माइक टायसन ने कहा था, 'मैं [मुकाबले से] बिल्कुल खुश हूं. मुझे पता था कि वह एक अच्छा फाइटर है. मुझे पता था कि वह तैयार है. मैं लड़ने आया हूं. मैंने किसी को कुछ साबित नहीं किया, केवल खुद को साबित किया'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.