हैदराबाद: साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों खूब विवादों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार धनुष के कॉपीराइट वाले 10 करोड़ रुपये के लीगल नोटिस का करारा जवाब दिया था. यह लीगल नोटिस नयनतारा को उनकी हालिया रिलीज डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' के लिए मिला था. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' बीती 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड कहानी है. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' पर दर्शकों का मिस्क रिएक्शन आया है. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा की लाइफ से जुड़े हम उन 5 बड़े खुलासों के बारे में बताएंगे, जो किसी के लिए भी शॉकिंग हो सकते हैं.
रिलेशनशिप
'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा ने अपनी पास्ट रिलेशनशिप पर चर्चा की है. डॉक्यूमेंट्री से सामने आया है कि एक्स बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस को एक्टिंग छोड़ने को कहा था. वहीं, डॉक्यूमेंट्री में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं, जो एक्ट्रेस के टफ रिलेशनशिप टाइम में काम आए थे, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर खुलासा किया कि वह लोगों पर जल्दी भरोसा कर लेती हैं. और एक्ट्रेस की पहली रिलेशनशिप बिल्कुल प्योर थी. बता दें, नयनतारा एक्टर सिलमबरसन टीआर संग चर्चा में थी, लेकिन दोनों के प्राइवेट फोटो लीक होने के बाद रिलेशनशिप खत्म हो गई थी. वहीं, नयनतारा का नाम शादीशुदा प्रभुदेवा से भी जुड़ा था.
विवाद
'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा ने कुछ कंट्रोवर्शियल इंफॉर्मेशन के बारे में भी बात की, जो अखबार में उनके बारे में छपी थीं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इन चीजों ने उनकी मां पर बुरा असर छोड़ा था. वहीं, डॉक्यूमेंट्री में न्यूजपेपर के इन आर्टिकल का भी जिक्र किया गया है, जिसमें बॉडी शेम और उनके करियर खत्म होने की अटकलें शामिल थीं. साथ ही एक्ट्रेस को बुरे दौर में हेल्थ इश्यू से भी गुजरना पड़ा था. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई अप्स-डाउन होने के बाद भी उन्हें 'लेडी सुपरस्टार' का टैग मिला.
प्यार, धोखा और फिर शादी
'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा ने अपनी शादी के खूबसूरत पलों को भी कैद किया है. नयनतारा ने 9 जून 2022 को अपने को-स्टार और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवान से शादी रचाई थी. साल 2015 में फिल्म नानुम राउडी धान के दौरान दोनों एक-दूजे के करीब आए थे. नयनतारा और विग्नेश चार फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं. नयनतारा और विग्नेश ने शादी तक अपनी रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था. डॉक्यूमेंट्री में कपल की शादी का खूबसूरत वर्णन है. अब कपल के पास जुड़वां बच्चे हैं. वहीं,
टाइटल ऑफ लेडी सुपरस्टार
नयनतारा को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है, नयनतारा ने इन दो दशकों में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनके दम पर उन्हें लेडी सुपरस्टार का टैग मिला है. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में दिखाया गया है कि नयनतारा ने कैसे इस स्टारडम को हासिल किया है.
ब्राइट फ्यूचर
बता दें, नयनतारा ने साल 2023 में तीन फिल्मों में काम किया था, जिसमें शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' भी शामिल है. अब नयनतारा टेस्ट, मननगट्टी सिंस 1960, डियर स्टूडेंट्स, रक्कई, थानी उरुवन 2, और मुकुटी अमन 2 में नजर आएंगी. इससे पता चलता है कि नयनतारा के पास शादी के बाद भी काम की कम नहीं हैं और एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में अभी और लंबी पारी खेलने वाली हैं.