झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव - FORMER MINISTER RAMESHWAR ORAON

झारखंड के सभी जिले में कल कांग्रेस अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी.इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी.

Ambedkar Samman March In Jharkhand
रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के नेता रामेश्वर उरांव. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 7:40 PM IST

रांची: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिले में अंबेडकर सम्मान मार्च निकलेगी. रांची में यह सम्मान मार्च कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक निकाली जाएगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

गृहमंत्री ने अंबेडकर किया अपमानः रामेश्वर उरांव

झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए जो अपमानजनक टिप्पणी की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.अब बीजेपी या अमित शाह इस पर जितना भी सफाई दें इस बात से फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि छुपा हुआ एजेंडा उजागर हो गया है कि ये लोग बाबा साहब और उनके बनाए गए संविधान से नफरत करते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

"मणिपुर पर चर्चा से बीजेपी ने किया इनकार"

रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के कई सांसद सदन में अडानी और मणिपुर पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उसे नकार दिया. बीजेपी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रही है. लोकतंत्र के लिए ये संकेत सही नहीं है कि सदन में सरकार मुद्दों पर बात नहीं करें. रामेश्वर उरांव ने कहा कि अंबेडकर को लेकर जो बयान अमित शाह ने दिया है वह स्लीप ऑफ टंग नहीं है, बल्कि उनके दिल की बात जुबां पर आ गई है.

बीजेपी संविधान बदलना चाहती है: कांग्रेस

रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा बीजेपी इसलिए दे रही थी क्योंकि उनका इरादा बाबा साहब के संविधान को बदल कर आरक्षण खत्म करने का था, लेकिन देश की जनता ने ऐसा नहीं होने दिया. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की यह सामूहिक मांग है कि अमित शाह इस्तीफा दें या पीएम मोदी उन्हें अपने कैबिनेट से हटाएं.

कल राज्य के सभी जिले में अंबेडकर सम्मान मार्च

झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में जो अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की गई है उसके विरोध में कांग्रेस कार्यालय से डीसी कार्यालय तक कल अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डोरंडा स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होंगे. मार्च के बाद कांग्रेस के नेता हर जिले के डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें-

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया - VISHNU DAYAL RAM TARGETED CONGRESS

गले में आलू-लहसुन-प्याज की माला और गांधीजी की वेशभूषा में नजर आए कांग्रेस नेता, महंगाई का किया अनोखे तरीके से विरोध - INFLATION PROTEST IN DHANBAD

रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन बातों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह! - CONGRESS MEETING

Last Updated : Dec 23, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details