रांची: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिले में अंबेडकर सम्मान मार्च निकलेगी. रांची में यह सम्मान मार्च कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक निकाली जाएगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
गृहमंत्री ने अंबेडकर किया अपमानः रामेश्वर उरांव
झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए जो अपमानजनक टिप्पणी की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.अब बीजेपी या अमित शाह इस पर जितना भी सफाई दें इस बात से फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि छुपा हुआ एजेंडा उजागर हो गया है कि ये लोग बाबा साहब और उनके बनाए गए संविधान से नफरत करते हैं.
"मणिपुर पर चर्चा से बीजेपी ने किया इनकार"
रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के कई सांसद सदन में अडानी और मणिपुर पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उसे नकार दिया. बीजेपी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रही है. लोकतंत्र के लिए ये संकेत सही नहीं है कि सदन में सरकार मुद्दों पर बात नहीं करें. रामेश्वर उरांव ने कहा कि अंबेडकर को लेकर जो बयान अमित शाह ने दिया है वह स्लीप ऑफ टंग नहीं है, बल्कि उनके दिल की बात जुबां पर आ गई है.
बीजेपी संविधान बदलना चाहती है: कांग्रेस