झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त, सदन में केंद्र पर पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन - मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

CM Champai Soren targeted central government. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो गया. सत्र के अंतिम दिन सदन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन केंद्र पर बरसते हुए नजर आए.

Jharkhand budget session last day in house CM Champai Soren targeted central government
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन केंद्र पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 10:51 PM IST

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन केंद्र सरकार पर बरसे

रांचीः दुमका में विदेशी महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा. विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है और जल्द ही अन्य आरोपी पकड़े जाएंगे. एसआईटी जांच पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका से रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार निर्णय लेगी. बता दें कि दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दिए रात स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप की घटना घटी है.

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन जीतेगी सभी 14 सीट- सीएमः

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. सीएम ने कहा कि महागठबंधन जल्द ही सीटों को अंतिम रूप देते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी. झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का काम महागठबंधन करेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वन अधिकार से आदिवासी मूलवासियों को वंचित करने का काम भाजपा शासित केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है, उससे आदिवासी के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए राज्य की जनता के बीच जाने का काम महागठबंधन करेगा.

बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में केंद्र पर बरसे सीएमः

शनिवार को झारखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो गया. सत्र के अंतिम दिन सदन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का केंद्र पर निशाना साधते नजर आए. करीब 28 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए वन अधिकार संशोधन बिल 2023 को आदिवासी मूलवासी विरोधी बताते हुए इसके अस्तित्व पर खतरा होने की संभावना जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सुनियोजित रूप से वन क्षेत्र कानून सहित झारखंड के आदिवासियों के लिए बने सीएनटी एसपीटी जैसे कई सुरक्षा कानून को समाप्त किया जा रहा है. आदिवासी मूलवासी की जमीन बचाने के लिए गठबंधन सरकार को कदम उठाना होगा.

अपने संबोधन के क्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा हर समय सुनियोजित तरीके से हमारी सरकार के कामकाज को रोकने का काम किया है. यह सरकार नियोजन करने को लेकर गंभीर है मगर जिस तरह से बीजेपी के द्वारा अड़ंगा लगाई जाती रही है, उससे कामकाज बाधित होते रहे हैं. ओबीसी आरक्षण का मामला हो या सरना धर्म कोड हेमंत सोरेन ने कई ऐसे कार्य किये जो यहां के मूलवासी आदिवासी के हित में था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अड़ंगा लगाए जाने की वजह से बहुत सारे काम रुकी हुई है.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल में रखा गया है मगर हम इसे घबराने वाले नहीं हैं. जनता के बीच जाकर इनकी एक-एक चीज को उजागर करने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने सीजीएल पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच ठीक ढंग से होने की बात करते हुए कहा कि अब तक सात लोग पकड़े जा चुके हैं और सही दिशा में या जांच चल रही है जल्द ही रद्द हुई परीक्षा को लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही LIVE

इसे भी पढे़ं- चंपाई सरकार का बड़ा फैसला, वर्ष 2024-25 में साढ़े तीन लाख की जगह बनेगा साढ़े चार लाख अबुआ आवास, ध्वनिमत से बजट पारित

इसे भी पढे़ं- राज्य कर्मियों को मिलेगा 5 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस, मंत्री बन्ना बोले- एक माह में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details