रामगढ़: नए साल का जश्न शुरू हो गया है. रामगढ़ में जहां मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, वहीं जिले के सबसे खास पतरातू डैम में सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. नव वर्ष मनाने की खुशी में पब्लिक जोश में होश ना खो बैठे, इसके लिए रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. नए साल को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. हुड़दंग करने वालों पर भी रामगढ़ पुलिस की पैनी नजर है.
इन जगहों पर सुरक्षा के खास इंतजाम
नए साल के मौके पर धार्मिक से लेकर पर्यटन स्थल तक भारी भीड़ होती है. रजरप्पा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. जहां कई लोग भक्ति पूजा के साथ-साथ दामोदर और भैरवी नदी के किनारे पिकनिक भी मनाते हैं. दामोदर नदी में नौका विहार भी करते हैं.
झारखंड के पर्यटक स्थलों में पतरातू डैम और पतरातू घाटी एक बड़ा टूरिस्ट प्लेस माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में हर साल पर्यटक आते हैं. घाटी में भीड़ के दौरान कई बार घटना भी हो जाती है. बाइकर्स गैंग का भी आतंक नव वर्ष में काफी देखने को मिलता है. पिछले साल ही करीब तीन दर्जन से अधिक मॉडिफाइड बाइक और बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की थी. उनकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया था. घाटी के आसपास ज्यादा संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि हर चौराहे और नुक्कड़ पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. अगर कोई नशे की हालत में पकड़ा गया तो उसे वहीं दबोच लिया जाएगा. किसी भी तरह के हुड़दंग करने वालों को लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर और पतरातू क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. कई जगहों पर चेकिंग भी की जा रही है, ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई हो सके.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों को लुभाते हैं गढ़वा के अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात की हसीन वादियां, दूसरे राज्य से भी आते हैं लोग
ये भी पढ़ें: खूबसूरत वादियों के बीच है जामताड़ा का लादना डैम, सैलानियों की उमड़ रही है भीड़