ETV Bharat / state

धनबाद में होगा किन्नर समाज का 8 दिवसीय अधिवेशन, देशभर से पांच हजार किन्नर होंगे शामिल - TRANSGENDER COMMUNITY CONVENTION

धनबाद में 2 जनवरी से आठ दिवसीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. जिसमें देशभर से करीब पांच हजार किन्नर शामिल होंगे.

eight-day-convention-of-transgender-community-will-be-held-in-dhanbad
अखिल भारतीय किन्नर समाज का प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 12:45 PM IST

धनबाद: अखिल भारतीय किन्नर समाज का 8 दिवसीय अधिवेशन धनबाद में होने जा रहा है. इस अधिवेशन में देशभर से पांच हजार किन्नर हिस्सा लेंगे. धनबाद के नावाडीह में यह अधिवेशन दो जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो दस जनवरी को समाप्त होगा.

समाज की अध्यक्ष छमछम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब देश में कोरोना जैसी त्रासदी आई थी, तभी यह मन्नत मांगा गया था कि कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी से देश उबर पाए और देशवासी फिर से खुशहाल हो सके. उसी मन्नत को लेकर यह भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से किन्नरों को आने का आमंत्रण दिया गया है.

जानकारी देती अखिल भारतीय किन्नर समाज की अध्यक्ष (ETV BHARAT)

इस अधिवेशन में हमारी खास पूजा पाठ के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके और उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जाएगी. इस दौरान सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी.

शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी. यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है. सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं. धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम होने जा रहा है. किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है.

ये भी पढ़ें: भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज में है, हजारीबाग के चरही में निकाली शोभा यात्रा

ये भी पढ़ें: लावारिसों की राजकुमारी हैं बोकारो की ये किन्नर, आठ बच्चों की संवार चुकी हैं जिंदगी

धनबाद: अखिल भारतीय किन्नर समाज का 8 दिवसीय अधिवेशन धनबाद में होने जा रहा है. इस अधिवेशन में देशभर से पांच हजार किन्नर हिस्सा लेंगे. धनबाद के नावाडीह में यह अधिवेशन दो जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो दस जनवरी को समाप्त होगा.

समाज की अध्यक्ष छमछम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब देश में कोरोना जैसी त्रासदी आई थी, तभी यह मन्नत मांगा गया था कि कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी से देश उबर पाए और देशवासी फिर से खुशहाल हो सके. उसी मन्नत को लेकर यह भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से किन्नरों को आने का आमंत्रण दिया गया है.

जानकारी देती अखिल भारतीय किन्नर समाज की अध्यक्ष (ETV BHARAT)

इस अधिवेशन में हमारी खास पूजा पाठ के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके और उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जाएगी. इस दौरान सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी.

शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी. यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है. सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं. धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम होने जा रहा है. किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है.

ये भी पढ़ें: भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज में है, हजारीबाग के चरही में निकाली शोभा यात्रा

ये भी पढ़ें: लावारिसों की राजकुमारी हैं बोकारो की ये किन्नर, आठ बच्चों की संवार चुकी हैं जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.