धनबादः शहर के लुबी सर्कुलर रोड के एसएसएलएनटी कॉलेज के समीप पूजा पंडाल के उद्घाटन के लिए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो पहुंचे. उद्घाटन के बाद पूजा समिति के कार्यों की उन्होंने सराहना की. साथ ही उन्होंने गोगो दीदी योजना, झारखंड में अधिकारियों के तबादले और हरियाणा व जम्मू-कश्मीर हुए चुनाव पर मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखी.
स्पीरकर रवींद्र नाथ महतो ने झारखंड में हो रहे अधिकारियों के तबादले पर कहा कि चुनाव आयोग का सरकार को निर्देश मिलता है. जिसके बाद चुनाव के पहले अधिकारियों का तबादला किया जाता है, जो अधिकारी अधिक समय से किसी पद पर बने हुए हैं, उसके स्थानांतरण के लिए चुनाव आयोग निर्देश देता है. उन्होंने रांची के उपायुक्त का उदाहरण देते हुए कहा कि चार पांच दिन पहले ही डीसी ने योगदान दिया था. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा सवाल खड़े करने पर सरकार के द्वारा उनका तबादला कर दिया गया. कौन क्या आरोप लगाते हैं, इससे सरकार कोई लेना देना नहीं है, जो सरकार चलाते हैं, उनके ऊपर यह निर्भर करता है.
हरियाणा में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के चुनाव की तुलना झारखंड से करना गलत है. यहां भाजपा सभी बाहर से लाकर प्रत्याशी खड़ा कर रहें हैं. जम्मू-कश्मीर में आए रिजल्ट पर उन्होंने कहा कि पांच साल में चुनाव होता है. यही वह वक्त होता है जब जनता अपनी नाराजगी वोट के माध्यम से करती है. दूसरे राज्य की राजनीति से जोड़कर एक समीकरण बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.