झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर चुनाव आयोग का ऐप हैक करने का आरोप, बसपा प्रत्याशी ने पेश किए सबूत - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

बसपा प्रत्याशी ने भाजपा पर चुनाव आयोग का ऐप हैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आयोग से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

jharkhand-assembly-election-2024-bsp-candidate-accused-bjp-hack-election-commission-app
बसपा प्रत्याशी शिवपूजन मेहता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 9:16 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा पर चुनाव आयोग के एप को हैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी और एप हैक होने का सबूत भी दिखाया.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश था कि किसी भी प्रत्याशी या पार्टी के कार्यक्रम के लिए सभा करने के लिए 7 दिन पहले अनुमति लेने का प्रावधान है, लेकिन हुसैनाबाद अनुमंडल का मुख्य मैदान भाजपा ने 30 अक्टूबर को ही 9, 10, 11 नवंबर के लिए बुक कर लिया था. जिसके कारण अन्य दलों की सभा या कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिल पा रही है.

मीडिया को संबोधित करते बसपा प्रत्याशी (ETV BHARAT)

शिवपूजन मेहता का कहना है कि ऑनलाइन चेक करके कोई भी इसकी पुष्टि कर सकता है. 1 नवंबर की तिथि में यह एप 7 नवंबर तक ही खुला है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब 7 नवंबर तक सभी के लिए खुला है, तो भाजपा के लिए यह एप 7 नवंबर से आगे की तिथि के लिए ही कैसे खुला. यह घटना लोकतंत्र पर आघात के समान है. यह घटना अपने आप में निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.

उन्होंने कहा कि यह बसपा या शिवपूजन मेहता की लड़ाई नहीं है, बल्कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वालों के साथ विश्वासघात है. उन्होंने सभी से एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने की अपील भी की. शिवपूजन मेहता ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया या जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे हुसैनाबाद रिटर्निंग ऑफिसर के सामने धरना देने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly election 2024: आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने सरकार को हाईजैक कर लिया है- हिमंता

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, जानें, क्या दिया था विवादित बयान

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर झारखंड में शिकायत दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details