ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर नामकुम में प्रोग्राम, इस रूट से जा सकेंगे कार्यक्रम स्थल - MAIYA SAMMAN YOJANA

सोमवार छह जनवरी को राजधानी रांची के ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गये हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम को लेकर तब्दीली हुई है.

Change in traffic route in Ranchi regarding Chief Minister Maiya Samman Yojana Jharkhand
रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 4:48 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोमवार को राजधानी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शिरकत करेंगी. ऐसे में सोमवार 6 जनवरी को रांची के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है. रांची के नामकुम में कार्यक्रम है, ऐसे में अगर कोई जरूरी काम न हो तो नामकुम जाने से बचें. रांची के ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक व्यस्था में बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर नामकुम खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड में छह जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ मार्गों में वाहनो का प्रवेश बंद कर दिया गया है. साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाभुकों के वाहनों के लिए रूट भी निर्धारित किया है. इसके तहत सोमवार को सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक रामपुर रिंग रोड से तुपुदाना रिंग के बीच सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

ये है पूरा ट्रैफिक प्लान

सोमवार 6 जनवरी को सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े चार बजे तक रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच छोटी और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू की ओर से आने वाले सभी छोटे व बड़े मालवाहक गाड़ियां रिंग रोड पहुंचकर बांये मुड़कर रिंग रोड से भाया तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे. जमशेदपुर से आने वाले सभी छोटे एवं बड़े मालवाहक वाहन रामपुर चौक से दायें मुड़कर नेवरी रिंग होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

रूट भी निर्धारित

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों का रूट निर्धारित पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाइबासा की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड से सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे. इन वाहनों की पार्किंग खोजाटोली कार्यक्रम स्थल के बगल में स्थित मैदान में होगा. हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका की ओर से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बायें मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम में जाएंगे. इन वाहनों के लिए भी खोजाटोली स्थित मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

चतरा की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे. जमशेदपुर एवं सरायकेला की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रिंग से बायें मुड़कर सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल जाएंगे. नगड़ी, मांडर, खलारी, बुढ़मू, चान्हो, बेड़ो, इटकी, लापुंग की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड में प्रवेश करेंगे.

सिल्ली, कांके, ओरमांझी, नामकुम, अनगड़ा, बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, राहे प्रखंड की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड में प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल में जाएंगे. रांची शहरी क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन रिंग रोड पकड़कर सीधे रामपुर या फिर तुपुदाना रिंग होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- 6 जनवरी को रांची में मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने किया ब्रीफ - MAIYAN SAMMAN YOJANA

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए सरकार का क्या है प्लान - MAIYAN SAMMAN YOJANA

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान के अलावा झारखंड की महिलाओं को मिले गोगो दीदी योजना का लाभ, झामुमो ने की केंद्र सरकार से मांग - JMM DEMANDED GOGO SCHEME

रांचीः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोमवार को राजधानी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शिरकत करेंगी. ऐसे में सोमवार 6 जनवरी को रांची के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है. रांची के नामकुम में कार्यक्रम है, ऐसे में अगर कोई जरूरी काम न हो तो नामकुम जाने से बचें. रांची के ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक व्यस्था में बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर नामकुम खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड में छह जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ मार्गों में वाहनो का प्रवेश बंद कर दिया गया है. साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाभुकों के वाहनों के लिए रूट भी निर्धारित किया है. इसके तहत सोमवार को सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक रामपुर रिंग रोड से तुपुदाना रिंग के बीच सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

ये है पूरा ट्रैफिक प्लान

सोमवार 6 जनवरी को सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े चार बजे तक रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच छोटी और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू की ओर से आने वाले सभी छोटे व बड़े मालवाहक गाड़ियां रिंग रोड पहुंचकर बांये मुड़कर रिंग रोड से भाया तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे. जमशेदपुर से आने वाले सभी छोटे एवं बड़े मालवाहक वाहन रामपुर चौक से दायें मुड़कर नेवरी रिंग होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

रूट भी निर्धारित

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों का रूट निर्धारित पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाइबासा की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड से सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे. इन वाहनों की पार्किंग खोजाटोली कार्यक्रम स्थल के बगल में स्थित मैदान में होगा. हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका की ओर से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बायें मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम में जाएंगे. इन वाहनों के लिए भी खोजाटोली स्थित मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

चतरा की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे. जमशेदपुर एवं सरायकेला की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रिंग से बायें मुड़कर सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल जाएंगे. नगड़ी, मांडर, खलारी, बुढ़मू, चान्हो, बेड़ो, इटकी, लापुंग की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड में प्रवेश करेंगे.

सिल्ली, कांके, ओरमांझी, नामकुम, अनगड़ा, बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, राहे प्रखंड की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड में प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल में जाएंगे. रांची शहरी क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन रिंग रोड पकड़कर सीधे रामपुर या फिर तुपुदाना रिंग होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- 6 जनवरी को रांची में मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने किया ब्रीफ - MAIYAN SAMMAN YOJANA

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए सरकार का क्या है प्लान - MAIYAN SAMMAN YOJANA

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान के अलावा झारखंड की महिलाओं को मिले गोगो दीदी योजना का लाभ, झामुमो ने की केंद्र सरकार से मांग - JMM DEMANDED GOGO SCHEME

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.