ETV Bharat / state

देवघर में करीब 34 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, विभाग ने पूरी की तैयारी - JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL EXAM

देवघर में साल 2025 में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में लगभग 34 हाजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है.

JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 5:52 PM IST

देवघर: झारखंड में 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है. सभी जिलों में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से एडमिट कार्ड और ओएमआर सीट पेपर का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में देवघर जिले में मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

देवघर जिला के शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिले के शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष देवघर जिले में करीब 34 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें मैट्रिक में कुल 19 हजार 537 और इंटर में 13 हजार 907 परीक्षार्थी शामिल हैं.

परीक्षा लेकर जानकारी देते डीईओ (ईटीवी भारत)

देवघर जिला शिक्षा विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मैट्रिक के परीक्षार्थी के लिए कुल 75 केंद्र बनाए गए हैं. जबकि इंटर के परीक्षार्थियों के लिए 41 केंद्र बनाए गए हैं. डीईओ ने बताया कि पूर्व में भी सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की गई है और उन्हें यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से सभी केंद्र अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल लेकर केंद्र में प्रवेश न करें. यदि किसी छात्र के पास औचक निरीक्षण के दौरान मोबाइल पकड़ा जाता है तो छात्र के साथ-साथ सेंटर सुप्रिटेंडेंट पर भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक पूरे झारखंड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा विभाग और पुलिस डिपार्टमेंट को यह हिदायत दी गई है कि सभी केंद्र पर कड़ी निगरानी बनाकर रखें, ताकि इस वर्ष भी पूरे राज्य में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जा सके.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी, जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष ने तैयारी पूरी होने का किया दावा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल को मिला नया अध्यक्ष, अब तय समय पर होंगे मैट्रिक-इंटर के एग्जाम

इंदौर की तर्ज पर देवघर शहर को बनाया जाएगा स्वच्छ! सांसद निशिकांत दुबे ने किया इशारा

देवघर: झारखंड में 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है. सभी जिलों में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से एडमिट कार्ड और ओएमआर सीट पेपर का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में देवघर जिले में मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

देवघर जिला के शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिले के शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष देवघर जिले में करीब 34 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें मैट्रिक में कुल 19 हजार 537 और इंटर में 13 हजार 907 परीक्षार्थी शामिल हैं.

परीक्षा लेकर जानकारी देते डीईओ (ईटीवी भारत)

देवघर जिला शिक्षा विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मैट्रिक के परीक्षार्थी के लिए कुल 75 केंद्र बनाए गए हैं. जबकि इंटर के परीक्षार्थियों के लिए 41 केंद्र बनाए गए हैं. डीईओ ने बताया कि पूर्व में भी सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की गई है और उन्हें यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से सभी केंद्र अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल लेकर केंद्र में प्रवेश न करें. यदि किसी छात्र के पास औचक निरीक्षण के दौरान मोबाइल पकड़ा जाता है तो छात्र के साथ-साथ सेंटर सुप्रिटेंडेंट पर भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक पूरे झारखंड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा विभाग और पुलिस डिपार्टमेंट को यह हिदायत दी गई है कि सभी केंद्र पर कड़ी निगरानी बनाकर रखें, ताकि इस वर्ष भी पूरे राज्य में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जा सके.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी, जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष ने तैयारी पूरी होने का किया दावा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल को मिला नया अध्यक्ष, अब तय समय पर होंगे मैट्रिक-इंटर के एग्जाम

इंदौर की तर्ज पर देवघर शहर को बनाया जाएगा स्वच्छ! सांसद निशिकांत दुबे ने किया इशारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.