ETV Bharat / state

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसे से एक व्यक्ति की मौत, परियोजना का कार्य बाधित - BCCL OUTSOURCING IN DHANBAD

धनबाद में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग में हादसे से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर कार्य को बंद करवाया.

BCCL OUTSOURCING IN DHANBAD
व्यक्ति के मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 4:42 PM IST

धनबाद: जिले में बीसीसीएल के लोदना एरिया 10 के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में हॉलपैक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय बलदेव कुंभकार के रूप में की गई है. वह पास के ही बस्ती सुरूंगा कुम्हार टोला का रहने वाला था. कोयला चुनने के लिए वह आउटसोर्सिंग की परियोजना में घुसा था. इस दौरान वह होलपैक की चपेट में आ गया. जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. गुस्साए लोगों ने आउटसोर्सिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित कर दिया है. मौके पर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं. स्थानीय प्रदीप महतो ने बताया कि मृतक बलदेव कुंभकार यहां के रैयत हैं. उसकी जमीन परियोजना विस्तारीकरण में गई है. जमीन जाने के बाद उसके पास जो रोजगार था वह छीन लिया गया.

प्रदीप महतो ने बताया कि मृतक कोयला चुन कर अपना गुजारा कर रहा था. रात में वह हॉलपैक के चपेट में आ गया. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल लोदना एरिया के महाप्रबंधक के कारण बलदेव कुंभकार की जान गई है. सभी रैयतों को मुआवजा देने का आश्वासन महाप्रबंधक के द्वारा पिछले एक साल से दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग के संचालक कुंभनाथ सिंह के साथ मिलकर महाप्रबंधक यह खेल चला रहा है. लेकिन आज तक किसी रैयत को कुछ भी मुआवजा नहीं मिला है. रैयत की जमीन को ओबी से ढक दिया गया है. जब तक सभी रैयतों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिलता है तब तक काम ठप रहेगा. घटना की सूचना पाकर अलकडीहा ओपी, तीसरा थाना, घनुवाडीह ओपी, लोदना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों समझाने का प्रयास कर रही है.

धनबाद: जिले में बीसीसीएल के लोदना एरिया 10 के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में हॉलपैक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय बलदेव कुंभकार के रूप में की गई है. वह पास के ही बस्ती सुरूंगा कुम्हार टोला का रहने वाला था. कोयला चुनने के लिए वह आउटसोर्सिंग की परियोजना में घुसा था. इस दौरान वह होलपैक की चपेट में आ गया. जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. गुस्साए लोगों ने आउटसोर्सिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित कर दिया है. मौके पर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं. स्थानीय प्रदीप महतो ने बताया कि मृतक बलदेव कुंभकार यहां के रैयत हैं. उसकी जमीन परियोजना विस्तारीकरण में गई है. जमीन जाने के बाद उसके पास जो रोजगार था वह छीन लिया गया.

प्रदीप महतो ने बताया कि मृतक कोयला चुन कर अपना गुजारा कर रहा था. रात में वह हॉलपैक के चपेट में आ गया. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल लोदना एरिया के महाप्रबंधक के कारण बलदेव कुंभकार की जान गई है. सभी रैयतों को मुआवजा देने का आश्वासन महाप्रबंधक के द्वारा पिछले एक साल से दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग के संचालक कुंभनाथ सिंह के साथ मिलकर महाप्रबंधक यह खेल चला रहा है. लेकिन आज तक किसी रैयत को कुछ भी मुआवजा नहीं मिला है. रैयत की जमीन को ओबी से ढक दिया गया है. जब तक सभी रैयतों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिलता है तब तक काम ठप रहेगा. घटना की सूचना पाकर अलकडीहा ओपी, तीसरा थाना, घनुवाडीह ओपी, लोदना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों समझाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- Dhanbad BCCL: आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने बाधित किया उत्पादन

धनबाद में कोयला तस्करों का दुस्साहस, ग्रामीणों पर की फायरिंग, आक्रोशित लोगों का आंदोलन जारी

Year Ender 2024: चूहे ने भांग पीया तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी, जानें धनबाद की महत्वपूर्ण घटनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.