रांची: वित्तीय वर्ष 2025-26 के झारखंड बजट के निर्माण को लेकर विशेषज्ञ और आम जनता से सुझाव और राय आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवासीय कार्यालय से अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप को लांच किया है ताकि जनहित में संतुलित और बेहतर बजट तैयार हो सके. इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू समेत तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे.
प्रस्तावित बजट पर अपने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर अबुआ बजट एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एक प्रक्रिया से गुजरते हुए अपने सुझाव साझा कर सकते हैं. इसके लिए एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया दी गयी है.
इसके अलावा https//finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने सुझाव दे सकते हैं. 17 जनवरी तक सुझाव दिया जा सकता है. इस बार तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ का झारखंड बजट तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेश किया था. इसमें कृषि कर्ज माफी की सीमा को 50,000 रु से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया था. साथ ही अबुआ आवास पर फोकस किया गया था. इस बार सरकार का पूरा ध्यान मंईयां सम्मान योजना पर है.
यह भी पढ़ें:
दो लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ, पहली बार सरकार ने बनाया बाल बजट, जानिए झारखंड बजट की मुख्य बातें