झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand election 2024: पहले चरण की 43 सीटों के लिए 804 नामांकन दाखिल, सर्वाधिक 32 उम्मीदवारों ने जमशेदपुर पूर्वी में ठोकी ताल

झारखंड चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए 804 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है.

jharkhand-assembly-election-2024-nomination-filed-for-43-seats-in-first-phase
पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

रांची:पहले चरण के चुनाव में झारखंड विधानसभा के 43 सीटों पर होने वाले 13 नवंबर को मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पर्चा भरा है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के मतदान के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक 804 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को 371 लोगों ने पर्चा भरा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 30 नवंबर को निर्धारित है. उसके बाद ही अंतिम रूप से चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों की जानकारी मिल सकेगी.

नामांकन लिस्ट (ETV BHARAT)

जमशेदपुर पूर्वी में सर्वाधिक 32 लोगों ने भरा पर्चा

पहले चरण के मतदान के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों में भरे गए नामांकन में सबसे अधिक संख्या जमशेदपुर पूर्वी में रहा. जहां कुल 32 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. इसी तरह कोडरमा में 19, बरकट्ठा-29, बरही-19, बड़कागांव-28, हजारीबाग-25, सिमरिया-11, चतरा-11, बहरागोड़ा-16, घाटशिला-13, पोटका-18, जुगसलाई-13, जमशेदपुर पूर्वी-32, जमशेदपुर पश्चिमी-31, ईचागढ़-23, सरायकेला-16, चाईबासा-21, मझगांव-16, जगन्नाथपुर-13, मनोहरपुर-14, चक्रधरपुर-14, खरसांवा-11, तमाड़-19, तोरपा-14, खूंटी-11, रांची-26, हटिया-30, कांके-16, मांडर-17, सिसई-18, गुमला-19, विशुनपुर-18, सिमडेगा-15, कोलेबिरा-19, लोहरदगा-18-, मनिका-15, लातेहार-14, पांकी-17, डालटेनगंज-25, विश्रामपुर-21, छतरपुर-14, हुसैनाबाद-22, गढ़वा-25 और भवनाथपुर में 18 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand election 2024:खूंटी और तोरपा सीट पर दर्जनों उम्मीदवारों ने किया नामांकन, झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या को मिला पिता का आशीर्वाद!

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर में नामांकन की गहमागहमी, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, मीरा मुंडा ने किया नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details