ETV Bharat / state

हथियार लेकर नाबालिग का किया पीछा, फिर की छेड़खानी, विरोध करने वाले ग्रामीणों की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार - MISCREANTS MOLESTED A MINOR

पलामू में कुछ मनचलों ने एक नाबालिग के साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर आरोपियों ने ग्रामीणों की पिटाई की.

MISCREANTS MOLESTED A MINOR
नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला पुलिस की गिरफ्त में (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2025, 8:25 PM IST

पलामूः दो बाइक पर सवार शरारती युवक हाथ में हथियार लेकर एक नाबालिग लड़की का पीछा कर रहे थे. लड़की का पीछा करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध करने पर शरारती युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि मौके से चार अन्य फरार हो गए.

पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस ने पॉक्सो समेत अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. यह घटना पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल्स को जब्त कर लिया है और मौके से दो फाइटर भी बरामद किये हैं.

पांडु के थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपी एक नाबालिक लड़की का पीछा कर रहे थे. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है और चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार हाथ में हथियार लेकर लड़की का पीछा कर रहे थे और छेड़खानी भी कर रहे थे. लड़की का पीछा करने पर परिजन एवं अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध करने वाले जमील अंसारी नामक युवक की बाइक सवार आरोपियों ने पिटाई कर दी. जमील अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों के हंगामे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

पलामूः दो बाइक पर सवार शरारती युवक हाथ में हथियार लेकर एक नाबालिग लड़की का पीछा कर रहे थे. लड़की का पीछा करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध करने पर शरारती युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि मौके से चार अन्य फरार हो गए.

पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस ने पॉक्सो समेत अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. यह घटना पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल्स को जब्त कर लिया है और मौके से दो फाइटर भी बरामद किये हैं.

पांडु के थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपी एक नाबालिक लड़की का पीछा कर रहे थे. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है और चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार हाथ में हथियार लेकर लड़की का पीछा कर रहे थे और छेड़खानी भी कर रहे थे. लड़की का पीछा करने पर परिजन एवं अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध करने वाले जमील अंसारी नामक युवक की बाइक सवार आरोपियों ने पिटाई कर दी. जमील अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों के हंगामे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:

छेड़खानी के आरोपी को पनाह देने वाला भी गिरफ्तार, रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रांची में नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, विरोध करने पर भाईओं को भी पीटा था

छेड़खानी के आरोपी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने भी आरोपी पर किया मारपीट का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.