ETV Bharat / state

गुमला में दो नाबालिग बच्चियों के सामने पिता की हत्या, बेटियों को भी मारने की कोशिश - MURDER IN GUMLA

गुमला में एक व्यक्ति की हत्या उसके दो नाबालिग बेटी के सामने कर दी गई. इसमें अब तक आरोपियों की गरफ्तारी नहीं हुई है.

Murder in Gumla
मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2025, 8:35 PM IST

गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो नाबालिग बेटियों के सामने पिता की हत्या कर दी गई. पोगरा डिगरी टांड़ के पास दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने 36 वर्षीय प्रसाद साहू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब वह अपनी दो बेटियों सरस्वती कुमारी और प्रिया कुमारी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे.

अपराधियों ने न केवल प्रसाद साहू का गला रेत दिया, बल्कि उनकी बेटियों को भी जान से मारने की कोशिश की. हालांकि दोनों बच्चियां किसी तरह भागकर गांव पहुंचीं और घटना की जानकारी दी. मृतक की बेटी किरण कुमारी ने बताया कि गांव गांव के कुछ लोगों के द्वारा पूर्व में भी बैठक कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. उनके पिता का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई.

प्रसाद साहू ऊंच डीह के एक शिक्षक के ड्राइवर के रूप में काम करते थे. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह पुलिस के चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की आईटी सेल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक की बेटियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

इस मामले पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे आपसी विवाद सामने आया है. पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की खुलासा कर लिया जाएगा.

गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो नाबालिग बेटियों के सामने पिता की हत्या कर दी गई. पोगरा डिगरी टांड़ के पास दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने 36 वर्षीय प्रसाद साहू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब वह अपनी दो बेटियों सरस्वती कुमारी और प्रिया कुमारी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे.

अपराधियों ने न केवल प्रसाद साहू का गला रेत दिया, बल्कि उनकी बेटियों को भी जान से मारने की कोशिश की. हालांकि दोनों बच्चियां किसी तरह भागकर गांव पहुंचीं और घटना की जानकारी दी. मृतक की बेटी किरण कुमारी ने बताया कि गांव गांव के कुछ लोगों के द्वारा पूर्व में भी बैठक कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. उनके पिता का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई.

प्रसाद साहू ऊंच डीह के एक शिक्षक के ड्राइवर के रूप में काम करते थे. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह पुलिस के चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की आईटी सेल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक की बेटियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

इस मामले पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे आपसी विवाद सामने आया है. पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

कार रुकवा कर पानी मांगने के बहाने पत्नी को बेहोश कर पति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्या के मामले में महिला समेत चार को आजीवन कारावास की सजा, पलामू कोर्ट ने सुनाया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.