ETV Bharat / state

पति की तस्वीर के साथ विधायक रागिनी सिंह ने किया महाकुंभ स्नान, कोयलांचलवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. इस क्रम में विधायक रागिनी सिंह भी प्रयागराज पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई.

Jharia MLA In Prayagraj
प्रयागराज संगम में पति की तस्वीर के साथ डुबकी लगातीं विधायक रागिनी सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2025, 8:29 PM IST

धनबादः झरिया विधायक रागिनी सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. विधायक की यह डुबकी चर्चा का विषय बन गई है. चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि रागिनी सिंह ने अपने पति झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तस्वीर के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. ऐसी मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के साथ ही संगम में डुबकी लगाती हैं.

संगम में डुबकी लगाने के बाद विधायक ने त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने पति संजीव सिंह, पूरे परिवार समेत कोयलांचलवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. आपको बता दें कि भाजपा विधायक रागिनी सिंह सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचीं थीं. धनबाद से यह दूरी तय करने में उन्हें 24 घंटे से अधिक का समय लगा. रास्ते में उन्हें जाम से भी जूझना पड़ा.

बताते चलें कि विधायक रागिनी सिंह के पति झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं. संजीव सिंह पर अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या की साजिश का आरोप है. उनकी जमानत की लिए हाल में ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या 21 मार्च 2017 में हुई थी. सरायढेला स्टील गेट के पास शूटरों ने नीरज सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. घटना में साजिशकर्ता के रूप में संजीव सिंह पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें संजीव सिंह समेत 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. जिसमें एक नाम कुख्यात शूटर अमन सिंह का भी था. जिसे धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

धनबादः झरिया विधायक रागिनी सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. विधायक की यह डुबकी चर्चा का विषय बन गई है. चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि रागिनी सिंह ने अपने पति झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तस्वीर के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. ऐसी मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के साथ ही संगम में डुबकी लगाती हैं.

संगम में डुबकी लगाने के बाद विधायक ने त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने पति संजीव सिंह, पूरे परिवार समेत कोयलांचलवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. आपको बता दें कि भाजपा विधायक रागिनी सिंह सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचीं थीं. धनबाद से यह दूरी तय करने में उन्हें 24 घंटे से अधिक का समय लगा. रास्ते में उन्हें जाम से भी जूझना पड़ा.

बताते चलें कि विधायक रागिनी सिंह के पति झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं. संजीव सिंह पर अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या की साजिश का आरोप है. उनकी जमानत की लिए हाल में ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या 21 मार्च 2017 में हुई थी. सरायढेला स्टील गेट के पास शूटरों ने नीरज सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. घटना में साजिशकर्ता के रूप में संजीव सिंह पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें संजीव सिंह समेत 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. जिसमें एक नाम कुख्यात शूटर अमन सिंह का भी था. जिसे धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, लोगों ने जान जोखिम में डालकर ट्रेन में किया प्रवेश - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ का सफर: यात्रियों की भीड़ के आगे बेबस रेल प्रशासन, बढ़ाई गई सुविधा भी हो रही है कम - MAHAKUMBH 2025

विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के सामने गोलीबारी की घटना की जांच शुरू, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, विधायक ने उठाए सवाल - MLA RAGINI SINGH OFFICE FIRING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.