धनबादः झरिया विधायक रागिनी सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. विधायक की यह डुबकी चर्चा का विषय बन गई है. चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि रागिनी सिंह ने अपने पति झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तस्वीर के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. ऐसी मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के साथ ही संगम में डुबकी लगाती हैं.
संगम में डुबकी लगाने के बाद विधायक ने त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने पति संजीव सिंह, पूरे परिवार समेत कोयलांचलवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. आपको बता दें कि भाजपा विधायक रागिनी सिंह सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचीं थीं. धनबाद से यह दूरी तय करने में उन्हें 24 घंटे से अधिक का समय लगा. रास्ते में उन्हें जाम से भी जूझना पड़ा.
बताते चलें कि विधायक रागिनी सिंह के पति झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं. संजीव सिंह पर अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या की साजिश का आरोप है. उनकी जमानत की लिए हाल में ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.
नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या 21 मार्च 2017 में हुई थी. सरायढेला स्टील गेट के पास शूटरों ने नीरज सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. घटना में साजिशकर्ता के रूप में संजीव सिंह पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें संजीव सिंह समेत 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. जिसमें एक नाम कुख्यात शूटर अमन सिंह का भी था. जिसे धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-