पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने वाला है. एनडीए में अभी तक सीटों को लेकर फैसला नहीं हुआ है. जदयू में सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने जदयू को दो सीट देने की बात कही है, लेकिन झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड जदयू के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी का साफ करना है कि अभी सीटों को लेकर फाइनल नहीं हुआ है. जेडीयू ने लगभग एक दर्जन सीटों की मांग की है और इसको लेकर लिस्ट भी सौंप दी है. अब खीरू महतो को नीतीश कुमार के निर्णय का इंतजार है.
बिहार दौरे पर खीरू महतो: झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पिछले दो दिनों से बिहार दौरे पर हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जदयू के सीट को लेकर अंतिम रूप देने आए हैं. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद खीरू महतो ने बातचीत में कहा कि हम लोग एनडीए में हैं. जितना जल्दी हो हम लोग की कोशिश है कि बातचीत फाइनल हो जाए.
"अभी दो-तीन राउंड की बातचीत हुई है. अभी सीटों के तालमेल को लेकर फाइनल नहीं हुआ है. झारखंड में जदयू की मजबूत स्थिति है 24 जिला में हमारा संगठन काफी मजबूत हुआ है प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ तक हमने संगठन खड़ा किया है."- खीरू महतो, झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
'मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा है समय': क्या मुख्यमंत्री से मुलाकात आपकी होगी? इस पर खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार से हमने समय मांगा है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से भी बातचीत करेंगे. संजय झा आज देर शाम तक पटना पहुंचेंगे नहीं तो कल सुबह पटना पहुंच जाएंगे.
'लगातार चलाएंगे कार्यक्रम': झारखंड में जदयू की क्या स्थिति है, इसपर खीरू महतो ने कहा अभी हम लोगों ने पांच विधानसभा में सम्मेलन किया है. 10000 से 15000 लोग पहुंचे थे और आगे भी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिए हम लोगों का लगातार कार्यक्रम चलेगा.
झारखंड में प्रचार कर सकते हैं नीतीश: क्या नीतीश कुमार प्रचार करने जाएंगे? इसपर खीरू महतो ने कहा कि जब हम लोगों का तालमेल हो जाएगा तो नीतीश कुमार भी जरूर जाएंगे. झारखंड में जदयू पिछले दो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था लेकिन अच्छा नहीं रहा है. खीरू महतो ने कहा उस समय संगठन मजबूत नहीं था. जब से मुझे वहां प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है, राज्यसभा का सांसद बनाया गया, तब से लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.