धनबाद: जेएमएम से टुंडी प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही हेमंत सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान के लिए लाया गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं, लेकिन उनका कोई सरोकार नहीं है. हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यह जनता खड़ी है. इस बार पलड़ा भारी होने वाला है.