हैदराबाद: 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए सिर्फ ब्लॉकबस्टर और विवादों का साल नहीं रहा. यह बहुत से सेलिब्रिटी कपल्स के लिए खूबसूरत शुरुआत का साल भी रहा. इस साल कई प्यारे सितारों ने माता-पिता बनने का फैसला किया और अपने परिवार में नए प्यारे सदस्यों का स्वागत किया. पेरेंट्स बनने वालों में कई पावर कपल्स भी शामिल है, जो शादी के कई सालों के बाद पेरेंट्स बने हैं. तो चलिए जानते हैं उन फेमस जोड़ियों के बारे में, जिन्होंने इस साल अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया है.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
बॉलीवुड के पावरपैक कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने इस साल फरवरी में अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया है. कपल ने बताया कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इस गुड न्यूज के बाद फैंस बेसब्री से नन्हें मेहमान के आने का इंतजार कर रहे थे.
फाइनली 8 सितंबर को दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी के जन्म के साथ अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया. कुछ दिनों के बाद कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह के साथ उसके नन्हें पैर की झलक साझा की. इस तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया. इसके बाद न्यू मॉम दीपिका को कई बार बेबी दुआ के साथ स्पॉट किया है.
वरुण धवन-नताशा दलाल
'बेबी जॉन' स्टार वरुण धवन और उनकी डिजाइनर वाइफ नताशा दलाल भी इस साल माता-पिता बने हैं. फरवरी में वरुण ने नताशा के बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को गुड न्यूज दिया. 3 जून को नताशा ने एक बेटी जन्म दिया. घर में लक्ष्मी आने की खुशी से पूरा धवन और दलाल परिवार झूम उठा.
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया, 'हमारी बच्ची आ गई है. मां और बच्चे को आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे.' फैंस और कई सेलेब्स ने न्यू मॉम-डैड को उनके नन्हे बच्चे के लिए प्यार और आशीर्वाद दिया.
यामी गौतम-आदित्य धर
'आर्टिकल 370' एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म मेकर आदित्य धर ने अक्षय तृतीया के मौके पर 20 मई को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने अपने बेटे का नाम वेदविद रखा है. इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा करते हुए यामी और आदित्य ने अपने फैंस को प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया.
ऋचा चड्ढा और अली फजल
'फुकरे' स्टार कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने भी इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. ऋचा ने 16 जुलाई को एक बच्ची को जन्म दिया . एक ज्वाइंट पोस्ट कपल ने एक स्वस्थ और प्यारे बच्चे के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने माता-पिता बनने की अपनी जर्नी भी अपने फैंस संग साझा की थीं.
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
विक्रांत मैसी के लिए यह साल काफी शानदार रहा. प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक उनके लिए यह साल मील का पत्थर साबित हुआ है. अपनी फिल्म 12वीं फेल से लोगों का दिल जीतने के बाद विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को अपने बेटे का स्वागत किया कपल ने अपने बेटे के लिए वरदान नाम चुना. इस खुशी के लिए कपल ने अपने फैंस को शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
पेरेंट्स बनने वाले सेलिब्रिटी कपल्स की लिस्ट में पावरपैक कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी नाम शामिल है. इस जोड़ी ने इस साल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. 15 फरवरी को अनुष्का और विराट बेबी बॉय का स्वागत किया. 20 फरवरी 2024 को अनुष्का ने एक पोस्ट के लिए अपने बेटे के नाम के साथ खुलासा किया. इसके बाद अनुष्का ने अकाय का पहला रक्षा बंधन और फादर्स डे सेलिब्रेशन की भी झलक दिखाई.
अनुष्का-विराट ने 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. 11 जनवरी, 2021 कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल को बेटी का आशीर्वाद मिला. पहले बच्चे के 2 साल बाद कपल एक बार फिर पेरेंट्स बनें.
देवोलीना भट्टाचार्य-शनावाज शेख
गोपी बहू के नाम से फेमस देवोलीना भट्टाचार्य और उनके पति शनावाज शेख ने 18 दिसंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. टीवी एक्ट्रेस ने बेबी के मोशन पोस्टर के जरिए अपने फैंस के साथ ये खुशी शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हेलो वर्ल्ड, हमारा लिटिल एंजेल बॉय आ गया है. 18.12.2024'. इस खास मौके पर देवोलीना और शनावाज शेख हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं.
इनके अलावा अनन्या पांडे की कजिन अलाना, सोनाली सहगल, मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा ने अपने परिवार में नन्हे मेहमान का स्वागत किया है. वहीं, टीवी जगत से युविका-प्रिंस, टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य, अदिति शर्मा, जो दूसरी बार मां बनी है, दृष्टि धामी के घर में भी बच्चे की किलकारी गूंजी हैं.