रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जितना महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए है उतना ही महत्वपूर्ण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के लिए भी है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से राजेश ठाकुर को हटाकर ओबीसी समाज से आने वाले कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. कांग्रेस नेतृत्व के इस फैसले को राज्य के ओबीसी वोटरों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि झारखंड में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2024 केशव महतो कमलेश के लिए "लिटमस टेस्ट" जैसा है. विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से ईटीवी भारत संवाददाता ने विशेष बातचीत की.
लिटमस टेस्ट के लिए तैयार हूं-केशव
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मैं इस चुनावी लिटमस टेस्ट के लिए तैयार हूं. भले ही कुछ महीने पहले मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना हूं, लेकिन मेरी पार्टी में पहले से संगठन सशक्तिकरण अभियान चल रहा था. हम मिलजुलकर दोबारा सरकार बनाएंगें.
सिर्फ अधिक सीटें लेना प्राथमिकता नहीं
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम कहते थे कि 2019 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा हम अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जब सहयोगी दलों के साथ टेबुल पर बैठते हैं तो सीटों का मुद्दा नहीं रह जाता है, बल्कि चुनाव जीतना और सरकार बनाना ही प्राथमिकता रह जाती है. इसलिए हमने गठबंधन बनाया है.
बिश्रामपुर, छतरपुर में कांग्रेस -राजद के बीच फ्रेंडली फाइट और धनवार में सीपीआई माले और झामुमो के बीच फ्रेंडली फाइट की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां सहयोगी दलों के उम्मीदवार भी बहुत मजबूत होते हैं वहां कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है, लेकिन समय आने पर सब ठीक हो जाएगा.
सरकार बनने पर सबको मिलेगा सम्मान
क्या टिकट बंटवारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस नारे को जगह मिली जिसमें वह हमेशा कहते हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी तय होगी? इस सवाल के जवाब में केशव महतो कमलेश कहते हैं कि गठबंधन की राजनीति में बहुत सारे लोगों को चुनावी राजनीति में टिकट देकर समावेशित नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह जरूर होगा कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर बोर्ड, निगम, आयोग और पार्टी संगठन में उनकी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
जयराम महतो के पक्ष में हर समाज के लोग