झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: वासेपुर के लोगों ने कहा- अल्पसंख्यक इलाका होने के कारण हो रही अनदेखी

वासेपुर मतदाताओं का कहना है कि अल्पसंख्यक इलाका होने के कारण यहां सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस बार शिक्षित प्रतिनिधि को वोट देंगे.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

jharkhand-assembly-election-2024-development-issue-among-wassepur-voters
जनता की चुनावी मूड (ETV BHARAT)

धनबाद:वासेपुर धनबाद विधानसभा में पड़ता है. यहां की जनता का कहना है कि इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. इसे लेकर लोगों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि अल्पसंख्यक इलाका होने के कारण जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं.

संवाददाता नरेंद्र निषाद की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

वासेपुर के मतदाताओं का कहना है कि विकास तो दूर की बात है, वासेपुर के लोग सड़क और पानी की समस्या के साथ-साथ शिक्षा और बेरोजगारी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. बारिश के दिनों में यहां की स्थिति बेहद खराब हो जाती है, जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं है. हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर वासेपुर के लोगों में खासा उत्साह है. उनका कहना है कि इस बार वासेपुर की आवाम एक ऐसे जन प्रतिनिधि को चुनेंगे, जो शिक्षित हो.

विधानसभा चुनाव में वासेपुर जनता का मुद्दा

वासेपुर के बुजुर्ग मतदाता शकील अहमद ने कहा कि यहां के लोगों के पास रोजगार नहीं है, बेरोजगारी चरम पर है. पढ़-लिखकर नौजवान बेरोजगार बैठे हैं. इसलिए हम ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे, जो यहां की बेरोजगारी को दूर कर सके. वहीं, स्थानीय मो सलीम ने कहा कि हम ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ वासेपुर इलाके का विकास कर सके. अब तक यहां जो भी नेता आए हैं, सभी इस इलाके को अनदेखा करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक इलाका होने के कारण यहां ध्यान नहीं दिया जाता है. स्थानीय विधायक के बारे में शकील अख्तर ने कहा कि सिर्फ एक दो काम ही किए हैं. यहां आते हैं और फीता काटकर चले जाते हैं. चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

नौशाद खान का कहना है कि विकास का जो मामला है, वह यहां शुरू ही नहीं हुआ है, जो जन प्रतिनिधि चुनकर आते हैं, वह अल्पसंख्यक इलाके में काम नहीं करते. अल्पसंख्यक की बात आती है तो जन प्रतिनिधि कहते हैं हमें यहां से वोट नहीं मिलता है. वासेपुर की लगभग सभी सड़क की स्थिति बेहद खराब है. ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बारिश का पानी घरों में घुस जाता है. कई लोगों का तो घर भी गिर जाता है, लेकिन इस इलाके में कोई ध्यान नहीं देने वाला है.

स्थानीय मीर अनवर ने कहा कि यहां विकास का दूर-दूर तक नाम नहीं है. पढ़े-लिखे उम्मीदवार को इस बार चुनकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे. शब्बीर अहमद ने कहा कि विकास यहां अभी बाकी है. युवा मतदाता शाहनवाज ने कहा कि सरकार सर्कुलर लाती है, लेकिन उसकी ऑडिट नहीं होती है जिस कारण से सही से विकास नहीं हो पाता है.

ये भी पढ़ें:सड़क, बिजली तो है, लेकिन शिक्षा के लिए आज भी तरस रही तोरपा विधानसभा की जनता

ये भी पढ़ें:हटिया विधानसभा का चुनावी जंग, क्या-क्या हैं जनता के असली मुद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details