झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बाघमारा भाजपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, कार्यकर्ताओं ने किया निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाघमारा भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं करने का ऐलान किया है.

jharkhand-assembly-election-2024-bjp-workers-angry-on-baghmara-candidate-in-dhanbad
भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं. जिसमें दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप जारी है. विपक्ष के द्वारा भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया गया है. इधर, भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी अपनी ही पार्टी पर परिवारवाद के तहत टिकट देने का आरोप लगाया है. बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो से कार्यकर्ता नाराज हैं.

नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ ऐलान कर दिया है और लोगों से उन्हें वोट न देने की अपील भी कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी से बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. भाजपा के कई मंडल अध्यक्षों ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते भाजपा कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

भाजपा नेता प्रभात मिश्रा, विनय सिंह, भरत शर्मा, रजनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताते हुए बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो को वोट नहीं करने की घोषणा की. उनका कहना है कि पार्टी में रहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को सभी अपना समर्थन करेंगे.

भाजपा नेता प्रभात मिश्रा ने कहा कि भाजपा से कोई मोह भंग नहीं हुआ है, लेकिन जिस परिवारवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था आज उस नीति को भाजपा ने बदल दिया है. लेकिन बावजूद इसके सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से टिकट दिया गया है. देश में राजतंत्र को समाप्त कर लोकतंत्र लाया गया. जबकि बाघमारा में लोकतंत्र को हटाकर राजतंत्र लाने का काम किया जा रहा है.

वहीं, भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि बाघमारा प्रत्याशी एटक लाल पार्टी ट्रेड यूनियन चलाता है. बाघमारा को लालगढ़ बनाना चाहता है. वहीं बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि पार्टी का 15 साल से लगातार सेवा करते आ रहे हैं. पार्टी में सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने उनका नाम रखा था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. कहीं कोई नाराजगी नहीं है. कट्टर भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को जीत दिलाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: धनबाद में हिमंता बोले- बस भाजपा की सरकार बनने दो, फिर चुन-चुनकर मारेंगे और भेजेंगे जेल

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: ढुल्लू महतो के गढ़ में रोहित यादव बिगाड़ सकते हैं खेल! जानें, कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details