झांसी : नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस की कार्रवाई का असर कतई दिख नहीं रहा है. पुलिस का तमाम अभियान और प्रयास के बावजूद ड्रिंक एंड ड्राइव के केस सामने आ रहे हैं. बीते रविवार को झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक रसूखदार के बेटे ने दारोगा को कार से टक्कर मार दी. इसके बाद एसएसपी ऑफिस के गेट में भी टक्कर मारी और मौके से निकल गया. हालांकि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई है.
बताया जा रहा है कि झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के जीवनशाह तिराहा से जेल चौराहे के बीच एक तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को टक्कर मारी थी. इस दौरान कार चालक एसएसपी ऑफिस के पास सड़क की बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए भाग निकला. उसी समय ड्यूटी खत्म करके लौट रहे कंट्रोल रूम प्रभारी दारोगा सरवर सिंह भी कार की चपेट में आ गए. दारोगा सरवर सिंह ने जब कार चालक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने एसएसपी ऑफिस के गेट से कार भिड़ा दी और कार बैक करके जेल चौराहे की ओर भागने निकला. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर झांसी के व्यस्ततम जिला कलेक्ट्रेट के ऑफिस के ठीक सामने डिवाइडर में भिड़ गई. हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.