झालावाड़: जिले में अघोषित बिजली कटौती व प्रदेश में बढ़ाए गए स्थाई विद्युत शुल्क व फ्यूल सरचार्ज वापस लेने तथा कानून व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर झालावाड़ युवा कांग्रेस ने बुधवार को मिनी सचिवालय पहुंच प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की. वहीं, बाद में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
यूथ कांग्रेस संभाग प्रभारी अशोक कुलेरिया ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अकारण बिजली कटौती की जा रही है, जिससे झालावाड़ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में आमजन व किसान पीड़ित एवं दुखी हैं. लंबे समय तक अघोषित बिजली कटौती किए जाने से क्षेत्र के किसान खेतों में खड़ी धान सहित अन्य फसलों में सिंचाई तक नहीं कर पा रहा है. जिससे फसलें सूखने के कगार पर आ चुकी हैं.