झालावाड़. आगामी लोकसभा के लिए जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने मतगणना स्थल पर ठंडे पानी, पंखे, कूलर, एसी की व्यवस्था की है. ताकि मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. मंगलवार को सचिवालय में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मतगणना के दिशा-निर्देशों को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं की मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10 कमरों में व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कमरे में 12 टेबल लगाई जाएगी. इसमें से दो कमरों में पोस्टल बैलेट व होम वोटिंग से हुए मतपत्रों की गणना होगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलट तथा होम वोटिंग से हुए मत पत्रों की गणना की जाएगी. करीब 9 बजे ईवीएम मशीन से मतगणना का दौर शुरू होगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 8 विधानसभा में लगभग 26 राउंड मतगणना होगी. प्रत्येक राउंड के बाद उम्मीदवारों को डाले गए मत पत्रों का माइक से एनाउंस किया जाएगा.