झाबुआ. लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया में शामिल होने राणापुर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली में ये कहने वाला कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा, मैं गरीबों की बात करूंगा और बेईमानों को जेल भेज दूंगा वे खुद भ्रष्टाचार में जेल चले गए हैं. सीएम ने कहा कि पहले उनके भ्रष्ट मंत्री जेल गए और अब खुद सीएम जेल चले गए. सीएम ने कहा कि हद तो ये है कि कांग्रेस इनका समर्थन कर रही है.
जेल चले गए पर इनसे पद नहीं छूट रहा
झाबुआ के भगोरिया उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ' जब किसी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट हो जाए और मुकदमा बन जाए तो पहले खुद को दोष मुक्त साबित करना पड़ता है. इनके पहले जितने भी नेता हुए और भूल से किसी के भी खिलाफ रिपोर्ट हो गई तो सबने पद छोड़ा. पहले वे न्यायालय गए और अपने आप को दोष मुक्त सिद्ध किया, फिर वापस आए.' डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और उसके पहले रेल मंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ' हमारे देश की परंपरा यही रही है, लेकिन ये ऐसे व्यक्ति हैं जिनके 21 नेता और दो-दो मंत्री शराब घोटाले में अंदर चले गए, लेकिन वे पद नहीं छोड़ रहे'
Read more - |