जयपुर : राजधानी जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने हिप्नोटाइज (सम्मोहित) करके आभूषण लूटने की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह उर्फ सोनू और डिंपल सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक परिवादी श्रीवत्सन ने महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 24 अक्टूबर को दोपहर के समय उनकी बेटी घर पर अकेली थी. इस दौरान दो युवक चंदा लेने के नाम पर आए और उन्होंने बच्ची को घर के बाहर बुलाया. बातों में उलझा कर उसे पहले हिप्नोटाइज (सम्मोहित) किया. हिप्नोटाइज करने के बाद दोनों आरोपियों ने कहा कि सोने की चीज जो भी है, उसे निकाल कर ले आओ.
इसे भी पढ़ें -पंजाब कैडर का फर्जी IPS मसूरी में बेच रहा था किराना, झूठ बोलकर कर ली सगाई, ऐसे खुला राज
बच्ची ने अपने गले में पहन रखी सोने की चेन और अंगूठी दे दी. यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि करीब 15 मिनट तक रुककर दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान करके बदमाशों की तलाश शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा और एसीपी सोडाला योगेश चौधरी के निर्देशन में महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों का सुराग जुटाने की कोशिश की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने की चेन बरामद कर ली है. शनिवार को पुलिस ने जयपुर निवासी जसवीर सिंह उर्फ सोनू और डिंपल सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई बारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.