राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2025 : आवेदन की धीमी रफ्तार अब तक 5.1 लाख कैंडिडेट ने किया अप्लाई, कैटेगिरी बदल कर रहे आवेदन - ENGINEERING ENTRANCE EXAMS

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी. 14 दिनों में महज 5 लाख 10 हजार कैंडिडेट ने ही आवेदन किया है.

JEE MAIN 2025
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 8:44 PM IST

कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. बीते 14 दिनों में महज 5 लाख 10 हजार कैंडिडेट ने ही आवेदन किया है. आवेदन की अंतिम डेट 22 नवम्बर तक है. बीते साल पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हजार से अधिक कैंडिडेट ने आवेदन किया था.

निजी कोचिंग के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल आवेदन प्रक्रिया की गति बहुत धीमी है. हजारों कैंडिडेट आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं, क्योकि इस साल पहली बार जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट के कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी व इश्यू डेट के साथ जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है. यदि कैटेगरी आवेदन में इन बाध्याताओं में राहत नहीं दी गई तो कैंडिडेट बदलकर जनरल कैटेगरी में आवेदन करना होगा.

पढ़ें :Rajasthan: JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एडवायजरी, इस वजह से अब नहीं अटकेगा आवेदन

कुछ कैंडिडेट इस तरह से आवेदन भी कर रहे हैं. हालांकि, आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के समय वर्तमान साल के 1 अप्रैल के बाद का ही ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का सर्टिफिकेट ही मान्य होता है. ऐसे में इस सत्र में प्रवेश के लिए भी एक अप्रैल 2025 के बाद का सर्टिफिकेट मान्य होगा. इसे देखते हुए अभी आवेदन में मांगे गए ओबीसी व इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट डिटेल केवल औपचारिकता मात्र ही है, क्योंकि इन सभी कैंडिडेट को काउंसलिंग के दौरान अपना नया सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा. एनटीए को इन सब बातों को देखते हुए कैटेगरी सर्टिफिकेट डिटेल्स वाले कॉलम को ऑप्शनल करना चाहिए. ये जानकारियां दिए बिना आवेदन नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट बड़ी परेशानी में है.

एफएक्यू पर स्पष्टीकरण भी नहीं हुए जारी : एक्सपर्ट ने बताया कि इस साल एनटीए ने आवेदन के लिए कोई एफएक्यू भी जारी नहीं किए है, जिससे कैंडिडेट को आवेदन में आई उनकी समस्याओ का कोई समाधान मिल सके. इधर कैंडिडेट बड़ी संख्या में रोज एनटीए से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन वहां से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल रहा है.

ऐसे में स्टूडेंट्स आवेदन करने में असमर्थ हैं. अगर अभी हजारों कैंडिडेट कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन तो कर रहे हैं, लेकिन उसे बनवाने की औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है. कैंडिडेट में यह डर है कि कहीं वे आवेदन से ना चूक जाएं और उनका साल बर्बाद हो जाए. ऐसे में एनटीए को चाहिए कि ऐसे स्टूडेंट्स को पहले की तरह आवेदन में रियायत दे. इसका कोई समाधान निकले, ताकि नियत तिथि तक कैंडिडेट आवेदन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details