कोटा :देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. हाल ही में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) की पात्रता में परिवर्तन किया गया है. कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया है. जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेईई मेन से 2.5 लाख टॉप कैंडीडेट्स का चयन किया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में साल 2023 में 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट जेईई मेन एग्जाम में आवेदन करेंगे. इसके बाद इस साल की परीक्षा रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल जहां पर JEE MAIN में करीब 14 लाख कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. इस बार यह रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा जा सकता है. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है. बीते साल 2024 में जहां भारत के 300 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, वहीं 2025 में 284 शहरों में ही ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2024 में भारत के बाहर 23 देशों के 24 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि इस बार 13 देश के 15 शहरों में ही आयोजित की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जरूर एक शहर बढ़ा दिया गया है. पहले जहां 12 शहरों में परीक्षा थी. इस बार 13 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इनमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा व हनुमानगढ़ में परीक्षा केंद्र बनेंगे. इनमें भरतपुर नया जुड़ा है, जबकि शेष 12 पुराने परीक्षा केंद्र वाले शहर हैं.