पटना:जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने झंडोतोलन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश शहीदों को भी नमन करता है. साथ ही संविधान निर्माता को भी याद किया जाता है. वहीं उन्होंने बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और रोहिणी आचार्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
'बिहार में गठबंधन अटूट'- उमेश कुशवाहा: उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोग जो बात कह रहे हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है. बिहार में गठबंधन अटूट है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि रोहिणी आचार्य ने जो ट्वीट किया था उसको किस तरह से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य किसी पार्टी की कोई नेता नहीं है. वह आम आदमी हैं.
"रोहिणी आचार्य राजद पार्टी की ना पदाधिकारी हैं ना पार्टी की प्रवक्ता हैं तो फिर उनकी बात को लेकर हमें जवाब क्या देना है. हम उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. कोई नेता या प्रदेश अध्यक्ष कुछ बोलते हैं तब हम कोई नोटिस करते हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष,जदयू
सीट बंटवारा को लेकर कांग्रेस को नसीहत: वहीं उन्होंने जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में सीट बंटवारा को लेकर कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए. गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोगों को चाहिए कि वह आत्ममंथन करें. वह पहले समझे कि बिहार में उनकी स्थिति कैसी है और किस तरह से सीट बंटवारा होना चाहिए.