बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं? JDU स्टार प्रचारकों की आ गई लिस्ट - JDU STAR CAMPAIGNERS FOR DELHI

दिल्ली चुनाव के लिए जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि नीतीश कुमार के प्रचार करने पर सस्पेंस कायम है.

JDU star campaigners For Delhi
दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार प्रचार करेंगे? (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2025, 7:15 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 7:25 AM IST

पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने बुराड़ी सीट पर शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया है. उनको जीत दिलाने के लिए पार्टी के तमाम नेता कैंपेन कर रहे हैं. जेडीयू रविवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. हालांकि वह प्रचार करेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.

जेडीयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट:नीतीश कुमार के अलावे जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमा खान, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, केसी त्यागी, श्याम रजक, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और आरपी मंडल का नाम भी शामिल है.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद (ETV Bharat)

दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार प्रचार करेंगे?: हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल या झारखंड जहां भी हाल के वर्षों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, सीएम कहीं भी प्रचार करने नहीं गए. ऐसे में इस बात की गुंजाइश कम ही है कि वह दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे.

दिल्ली के लिए जेडीयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ETV Bharat)

"बुराड़ी से जदयू ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया है. उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे तमाम नेता दिल्ली में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी कई राज्यों में चुनाव प्रचार करने जाते रहे हैं. दिल्ली में भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे तो मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी."- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

क्या बीजेपी चाहती है नीतीश की रैली?: क्या बीजेपी की तरफ से भी नीतीश कुमार के कैंपेन के लिए कोई डिमांड हो रही है? इस पर अरविंद निषाद खुलकर कुछ भी बोलने से बचते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम एनडीए के बड़े नेता हैं. स्वाभिक है कि पहले भी वह कई राज्यों में एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार में जाते रहे हैं. इस बार प्रोग्राम बनेगा तो जानकारी दी जाएगी.

संजीव झा से शैलेंद्र कुमार का मुकाबला:एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपीआर को 1-1 सीट दी है. जेडीयू को बुराड़ी सीट मिली है. जहां से शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा उम्मीदवार हैं. वह तीन बार से विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस ने मंगेश त्यागी को कैंडिडेट बनाया है. 2020 में भी जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था लेकिन वह संजीव झा से हार चुके हैं. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें:

बुराड़ी से JDU ने फिर शैलेंद्र कुमार को दिया टिकट, बीजेपी ने 5 की जगह एक सीट पर दी रजामंदी

'पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं', अरविंद केजरीवाल के 'फर्जी' बयान पर JDU आगबबूला

Last Updated : Jan 20, 2025, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details