पटना : जदयू की ओर से 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है. उसके लिए पिछले कई महीनों से तैयारी चल रही है. कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर पार्टी कार्यालय का पोस्टर भी बदल दिया गया है. जननायक की 100 वीं जयंती को जदयू के तरफ से यादगार बनाने की कोशिश हो रही है. पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है और दूसरी तरफ कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाई गई है. इसके साथ मेरा नेता मेरा अभियान स्लोगन दिया गया है.
कर्पूरी जयंती समारोह का बदल गया पोस्टर : पटना में कर्पूरी जयंती को लेकर कई जगह पोस्टर लगाया गया है. जदयू कार्यालय के आसपास भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेताओं ने पोस्टर लगाया है. ऐसे तो सभी दलों की तरफ से कर्पूरी जयंती का आयोजन किया गया है और पूरा पटना कर्पूरी जयंती समारोह के पोस्टर से पट गया है. वहीं मिलर स्कूल मैदान को लेकर विवाद भी शुरू है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा के बिहार में सबसे बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं और इसीलिए सभी दलों की ओर से उनकी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश हो रही है.