बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त', भागलपुर में पुल गिरने पर नीतीश के MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा - JDU MLA SANJEEV KUMAR

Bridge Collapse In Bhagalpur: भागलपुर में पुल का स्ट्रक्चर गिरने के मामले में जदयू एमएलए ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है. विधायक संजीव सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त है. तीसरी बार घटना हुई, इसके बावजूद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में पुल का स्ट्रक्चर गिने का मामला
भागलपुर में पुल का स्ट्रक्चर गिने का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 2:00 PM IST

पटनाः बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का स्ट्रक्चर गिरने पर जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. परबत्ता विधायक ने कहा कि तीसरी बार घटना हो गयी है लेकिन सरकार किसी पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र में भी इस मुद्दा को उठाया था.

किसी पर नहीं हुई कार्रवाईः जदयू एमएलए डॉ. संजीव कुमार ने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा है कि अगुवानी सुल्तानगंज में गंगा पर निर्माणाधीन पुल फिर तीसरी बार गिरा. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त है. मैं लगातार बोल रहा था कि फिर गिरेगा, लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हुईं. ना अधिकारी पर ना एसपी सिंघला कंपनी पर और ना ही रोडिक कन्सल्टेंसी पर कोई कार्रवाई हुई.

नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांगः दूसरी पोस्ट में संजीव कुमार ने विधानसभा का वीडियो जारी किया है. उन्होंने लिखा है लिखा है कि मैंने विधानसभा के इस मानसून सत्र में भी अगुवानी सुल्तानगंज पुल का मामला उठाया. मैं एसपी सिंघला कंपनी और रोडिक कन्सल्टेंसी के मालिक और अधिकारी पर FIR कर जेल भेजने की मांग करता हूं. नए सिरे से पुल निर्माण की मांग मुख्यमंत्री जी से करता हूं.

क्या है मामला?:शनिवार की सुबह गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा गंगा नदी में समा गया. पुल का पिलर संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर गंगा नदी में गिर गया. इस दौरान मौके अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से सफाई दी गयी है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा कि पुल का जो हिस्सा गिरा है उसे हाईकोर्ट के निर्देश पर हटाया जा रहा था. उस जगह नए तरीके से निर्माण होना था. कुछ हटाया गया था कुछ बाकी था जो नदी में तेज बहाव के कारण बह गया.

यह भी पढ़ेंःएक बार फिर बिहार में ब्रिज का पिलर ध्वस्त, भागलपुर-अगुवानी पुल की पाया-9 का सुपर स्ट्रक्चर गंगा में समाया - Bridge Collapsed In Bhagalpur

Last Updated : Aug 17, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details