बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के सांसद बोले- विधायक झारखंड का 'पानी' पीते हैं, गोपाल मंडल का पलटवार- 'वो तो अफीम की खेती करता है' - JDU MLA Gopal Mandal - JDU MLA GOPAL MANDAL

जनता दल युनाइटेड में विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के सांसद पर जमकर आग उगल रहे हैं. उन्हें अफीम की खेती करने वाले और अफीम को पास कराने वाला कहकर निशाना साध रहे हैं. यही नहीं कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी इस मामले पर चुटकी ली है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 10:56 PM IST

गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक (Etv Bharat)

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में जदयू के दो बड़े नेताओं के बीच भी जुबानी जंग की शुरुआत हो गई है. लगातार सुर्खियों के वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल के 'काला नाग' और 'गोरा नाग' पर बयान को लेकर सांसद अजय मंडल ने कहा कि वह झारखंड का पानी पीते हैं. इसी वजह से वह ऐसा बोल रहे हैं.

अजय मंडल के बयान पर भड़के गोपाल मंडल : अजय मंडल के इस बयान पर पलटवार करते हुए गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद बनने से पहले अजय मंडल खुद अफीम की खेती करते थे. वह दूसरों को क्या सलाह देंगे? वे खुद पासिंग और दारू बनाते थे और बेचते थे. उनका पूरा परिवार ही धंधे में शामिल है.

"हम न पीते हैं न पीने देते हैं. हम लोगों ने सदन में कसम खाई है. जो पीता है उसे पकड़वाते हैं. मुझे झारखंड का पानी पीने की बात कहते हैं. न मैं शराब पीता हूं न मेरी पत्नी या बड़ा लड़का पीता है. उल्टा खुद वो पासिंग और दारू बेचने का काम करते हैं. पटरी चोरी, लोहा चोरी से लेकर शराब बनाना और अफीम की खेती करते हैं."- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

जुबानी जंग में कांग्रेस भी कूदी : अब इस जुबानी जंग को लेकर जदयू के साथ-साथ कांग्रेस के भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने भी चुटकी ले ली है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि एक तरफ जहां सूबे के मुखिया शराबबंदी को लेकर जगह-जगह अपनी पीठ थपथपाते फिरते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके सांसद और विधायक एक दूसरे को लेकर शराब पीने और पिलाने को लेकर बातचीत करते हैं.

गोपाल मंडल का अजय मंडल पर संगीन आरोप : आज भागलपुर में जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर अपनी सफाई में अजय मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिसमें वह अजय मंडल पर कई तरह के आरोप लगाये हैं. अपने आरोप में कहते हैं कि वह पटरी चोरी और लोहा चोरी से लेकर शराब बनाना और अफीम की खेती करते हैं.

''सदन में हमने शराब न पीने और पिलाने की कसम खाई है. इसको लेकर हम गंभीर हैं. मैं एक सच्चा इंसान हूं और शराब से दूर रहता हूं. जनता को बरगलाने के लिए वह झारखंड के पानी या शराब की बातों को बोलकर लांछन लगते हैं.''- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू

काला नाग और गोरा नाग का दिया था बयान : दरअसल गोपाल मंडल के द्वारा बिहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय मंडल एवं पूर्व सांसद बुलो मंडल के खिलाफ कार्यकर्ताओं को सजग रहने की बात कही थी. जिसे वह 'काला नाग' और 'गोरा नाग' कहकर संबोधन कर बैठे थे. जिसके जवाब में सांसद अजय मंडल ने कृष्णाष्टमी के दिन कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल के बयान पर कहा कि वे आदमी अच्छे हैं. लेकिन झारखंड का पानी पीने के बाद वे कुछ भी बोल जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details