बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में JDU नेता की हत्या, अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर गोलियों से भून डाला - JDU LEADER KILLED

अपराधियों ने बिहार की सत्ताधारी जेडीयू के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. गया के बेलागंज में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

JDU leader shot dead in Gaya
जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 12:00 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 12:44 PM IST

गया:बिहार केगया में हत्याकी घटनाओं का सिलसिला नहीं थम नहीं रहा है. बुधवार की रात गया के बेलागंज थाना क्षेत्र में जेडीयू नेता को गोली मार दी गई. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत चूड़िहारा गांव की है. जहां अपराधियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

भोज से लौटने के दौरान मारी गोली:जानकारी के अनुसार चूड़ीहारा गांव के रहने वाले महेश मिश्रा बीती रात एक भोज में शामिल होने गए थे. भोज खाने के बाद वह अपने घर चूड़ीहारा को लौट रहे थे. वह चूड़ीहारा स्थित अपने मकान से चंद मीटर की दूरी पर ही रहे थे कि अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. अपराधियों की गोली जेडीयू नेता महेश मिश्रा को लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

उप मुखिया भी थे जेडीयू नेता महेश:मृतक महेश मिश्रा जेडीयू के बेलागंज प्रखंड उपाध्यक्ष के साथ-साथ चिराला पंचायत के हुए उप मुखिया भी थे. वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह समेत टेक्निकल सेल और एफएसएल की टीम को शामिल किया गया.

हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार:वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनकी संलिप्तता हत्या की इस वारदात में बताई जाती है. गिरफ्तार लोगों में कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा शामिल हैं. ये सभी चूड़ीहारा बीघा थाना बेलागंज जिला गया के निवासी बताए जाते हैं.

क्या बोले डीएसपी?:डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस के मुताबिक घटना का कारण पुरानी रंजिश है. वहीं, जानकारी के अनुसार महेश मिश्रा के साथ कुछ लोगों के साथ पंचायत चुनावी को लेकर रंजिश चल रही थी. इसी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

"महेश मिश्रा नाम के व्यक्ति की बीती रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- रवि प्रकाश सिंह, डीएसपी, विधि व्यवस्था, गया

ये भी पढे़ं:

सत्ताधारी JDU के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

समस्तीपुर में JDU नेता की हत्या: तेजस्वी ने पूछा- 'गाय के नाम पर बिहार में ये क्या हो रहा है नीतीश जी?'

CM नीतीश के गृह जिले में JDU नेता का मर्डर, 6 माह पहले भतीजे की भी हुई थी हत्या

दूसरे फेज के मतदान से पहले पटना में JDU नेता की हत्या, साथी घायल, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल - Murder In Patna

Last Updated : Feb 6, 2025, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details