मोतिहारी: शराबबंदी वाले बिहार के मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई है. जहां देसी शराब से भरे ड्रम में डूबकर एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
शराब से भरे ड्रम में डूबकर मासूम की मौत: घटना को लेकर पुलिस ने पहले पुआल भरे ड्रम में डूबकर मरने की बात कही था. हालांकि मृतक बच्चे की मां ने कहा कि शराब बनाने वाली ड्रम में डूबकर बच्चे की मौत हुई है. जिसके बाद एसपी ने शराबबंदी कानून की फिर से गहन समीक्षा करने की बात कही है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के भेरियारी गांव की है.
गड्ढा खोदकर रखा गया था शराब का ड्रम: मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नदी के पास ग्रामीण माता सरस्वती के का विसर्जन कर रहे थे. जहां नदी किनारे शराब बनाने वाले ड्रम को गड्ढा खोदकर रखा गया था. वहीं ड्रम के ऊपर से पुआल रखकर उसे छुपाया गया था और पुआल के नीचे कुछ लिक्विड रखा था. जिस कारण पुआल के नीचे ड्रम होने की जानकारी मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों को नहीं थी.
मूर्ति विसर्जन में गया बच्चा: मूर्ति विसर्जन में शामिल गांव के हीरालाल सहनी का चार वर्षीय पुत्र सुजय कुमार शराब बनाने वाले ड्रम में गिर गया. ड्रम में लिक्विड होने की वजह से बच्चा उसमें डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ललिता देवी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन में उसका बेटा गया था. जिसकी ड्रम में डूबकर मौत हो गई है. किसका ड्रम था, यह मालूम नहीं चला है.
"मेरे बेटे की ड्राम में डूबकर मौत हो गई है. उस ड्राम में देसी शराब था. वो ड्राम किसने रखा था या किसका ता यह पता नहीं चला है." -ललिता देवी, मृतक की मां
क्या कहती है पुलिस ? : घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ के अनुसार ड्रम में पुआल था. कोई लिक्विड नहीं था. कुछ दिन पहले एएलटीएफ की छापामारी भी इस क्षेत्र में हुई थी. सदर डीएसपी घटना की जांच कर रहे हैं. पूरे मामले की विस्तृत जांच करायी जा रही है. डीएसपी को 24 घंटा में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. हालांकि बच्चे की मां के बयान के बाद एसपी ने कहा कि शराब के विरुद्ध लापरवाही थानेदारों को महंगी पड़ने वाली है.
"शराब के विरुद्ध लापरवाही थानेदारों को महंगी पड़ने वाली है. विसर्जन समाप्त होने के बाद शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर सभी थानों की समीक्षा की जाएगी."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
पढ़ें-JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा