मुंबई: सिंगर उदित नारायण का फीमेल फैन को किस करने का एक जब इंटरनेट पर वायरल हुआ तो नेटिजन्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया. इसके बाद सिंगर ने इस किस पर अपनी सफाई भी दी वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी आए. यह बात ज्यादा पुरानी हुई भी नहीं थी कि उदित के एक और वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा दिया है. उदित का अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फीमेल फैन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखकर अब नेटिजन्स में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि उदित को अब एक दिमाग के डॉक्टर की जरुरत है.
उदित के वीडियो पर नेटिजन्स दे रहे कड़ी प्रतिक्रिया
सिंगर उदित नारायण का फिर से एक वीडियो वायरल हो जो उनकी एक स्टेज परफॉर्मेंस का है. वीडियो में एक फीमेल फैन उदित के साथ एक सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आई. सेल्फी के लिए उदित फीमेल फैन के पास आए और घुटने पर बैठ गए. सेल्फी लेने के दौरान पहले उदित महिला के गाल पर और फिर लिप पर किस कर देते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अब उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग उनसे माफी की मांग कर रहे हैं वहीं कुछ उन्हें दिमाग के डॉक्टर के पास जाने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शिकारी हैं उदित नारायण जी'. एक ने कमेंट किया, 'ये उनकी नहीं हमारी गलती है जो हम ऐसे इंसानों को इतनी ऊंचाई पर बैठा देते हैं'.
Another video of Udit Narayan pic.twitter.com/dYGWgPfUHl
— Savage SiyaRam (@SavageSiyaram) February 5, 2025
इसके पहले किस कांड पर दी सफाई
कुछ दिनों पहले उदित नारायण के एक कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने एक फीमेल को इसी तरह गाल पर फिर लिप पर किस किया. इस वीडियो पर उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इन आलोचनाओं पर बोलते हुए उदित ने किस पर सफाई दी और कहा, 'ये सब फैंस की दीवानगी है, कुछ लोग इसी तरह प्यार जताते हैं, हम डीसेंट लोग हैं. पता नहीं इस चीज को इतना उड़ाया क्यों जा रहा है मुझे लगता है लोग चाहते हैं कि कंट्रोवर्सी हो'.
Lord Udit ☠️😭 #uditnarayan pic.twitter.com/b1TnoSTLyv
— Guru Gulaab Khatri🥀(Memer Ladka) (@ChotaLittl25535) February 2, 2025
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर उदित नारायण का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा था, 'इस तरह की घटनाएं हम सिंगर्स के साथ होती रहती हैं, अगर हमारी सिक्योंरिटी सही ना हो तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं मेरे साथ ऐसी घटना हो चुकी है'.
जो भी हो सिंगर उदित नारायण के इन वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ लोग उदित की खूब आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनका पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि फीमेल फैंस को भी अपनी मर्यादा में रहना चाहिए क्योंकि पहले उन्होंने ही उदित को किस किया है.