गया : बिहार के गया में युुवा जदयू जिलाध्यक्ष के मार्बल दुकान में अपराधियों ने लूूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना बीती देर रात्रि की बताई जाती है. देर रात्रि को पहुंचे अपराधियों ने उक्त दुकान में रहे गार्ड के साथ मारपीट की और रस्सी से बांधकर एक कमरे में कर दिया. इसके बाद मार्बल दुकान में रहे हजारों का कैश समेत लाखों के सामान लूटकर फरार हो गए.
युवा जदयू जिलाध्यक्ष के मार्बल दुकान में लूट, गार्ड को बंधक बनाकर की लूटपाट - गया में लूट
गया में 10 की संख्या में आए अपराधियों ने युवा जदयू जिलाध्यक्ष के मार्बल दुकान में जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर कैश समेत लाखों की संपति लूट ली. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Feb 11, 2024, 10:01 PM IST
10 की संख्या में आए थे अपराधी :जानकारी के अनुसार यह घटना चाकन्द थाना अंतर्गत बिथोशरीफ की है. अपराधी 10 की संख्या में आए थे. अपराधियों ने बिथोशरीफ में रहे युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिन्हा के मार्बल दुकान आध्या मार्बल माधुरी ट्रेडर्स के शटर का ताला काटा और अंदर दाखिल हो गए. अंदर जाने के बाद अपराधियों ने सो रहे गार्ड के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर कमरे में कर दिया.
हजारों का कैश लूट ले गए :इसके बाद अपराधियों ने उक्त दुकान में रहे हजारों का कैश, लैपटॉप, सीसीटीवी का डीवीआर, सीसीटीवी कैमरा, टीवी, लैपटॉप समेत अन्य सामान की लूट की और फिर भाग निकलने में सफल रहे. घटना की जानकारी सुबह में गार्ड प्रद्युम्न कुमार के द्वारा गौरव सिन्हा को दी गई. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और इसके बाद चाकन्द थाना की पुलिस को जानकारी दी गई.
चाकन्द थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी :इस संबंध में गया शहर के बिसार तालाब निवासी युवा जदयू जिला अध्यक्ष गौरव सिन्हा उर्फ कुमार गौरव ने बताया कि उनकी आद्या मार्बल माधुरी ट्रेडर्स नाम की मार्बल, टाइल्स व ग्रेनाइट की दुकान चाकन्द थाना के बिथोशरीफ में है. बीती रात को पहुंचे अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर यहां लूटपाट की. हजारों का कैश समेत लाखों की संपत्ति लूटकर अपराधी ले गए हैं. इस मामले की प्राथमिकी चाकन्द थाना में दर्ज कराई गई है. इधर चाकन्द पुलिस के अनुसार मामले का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.