पटना:जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट कर तेजस्वी यादव और आरजेडी पर बड़ा हमला किया है. नीरज कुमार ने अपने पोस्ट में कहा है कि बिहार में 118 नरसंहार का दो जवाब, मां-बाप के राज का दो हिसाब.
JDU का तेजस्वी यादव से सवाल: नीरज कुमार ने आगे कहा कि जवाब और हिसाब के बीच राजनीति की जो दूसरी पीढ़ी आई है तो कौन था गुनहगार, जिसमें दलित, शोषित, सामान्य समुदाय के लोगों को कत्लेआम मच गया था. मां कराह रही थी. बच्चे काल कवलित हो गए.
"118 नरसंहार का कौन है जिम्मेदार? उस संबंध में कौन बताएगा कि इस गुनाह के लिए राजनीतिक संरक्षण देने का राजनीति में महापाप किसने किया?"-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
आरजेडी का हमला: JDU के बयान पर आरजेडी ने भी सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जवाब दिया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि अपराध के सवाल पर बोलने का कोई नैतिक हक जदयू के नेताओं को नहीं रह गया है. सासा पाप का श्रेय जदयू के शीर्ष नेतृत्व को है, जो बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहा है. किसने किया था आयोग को भंग?